उपमंडल घुमारवीं में पशुपालन विभाग द्वारा मोबाइल वेटरनरी वैन की सुविधा की शुरू
उपमंडल घुमारवीं में पशुपालन विभाग द्वारा मोबाइल वेटरनरी वैन की सुविधा शुरू कर दी गई है। यह सुविधा पशुपालकों को 1962 डायल करने पर घर द्वार पर उपलब्ध रहेगी ।इस मोबाइल यूनिट में एक पशु चिकित्सा अधिकारी व एक वेटरनरी फार्मासिस्ट उपलब्ध रहेगा।लोगों को अपने पशुओं के उपचार हेतु 1962 डायल करने पर मोबाइल वैन घर द्वार पर पशु चिकित्सा निशुल्क उपलब्ध होगी ।
अगर किसी पशु का उपचार इस टीम द्वारा नहीं किया जा सके, उस स्थिति में बिलासपुर में कार्यरत वेटरिनरी पॉलीक्लिनिक अथवा विभाग के अन्य पशु चिकित्सा संस्थानों से भी सुविधा प्रदान की जाएगी ।इस मोबाइल वैन में लोगों को पशुओं के उपचार हेतु दवाइयां निशुल्क वितरित की जाएगी तथा किसी भी प्रकार का खर्च पशुपालक से नहीं लिया जाएगा।
1962 मोबाइल वेटरनरी वैन की स्कीम विभाग द्वारा पूरे घुमारवीं उपमंडल तथा तीन है में शुरू कर दी गई है । उप मंडलीय पशु चिकित्सालय घुमारवीं में कार्यरत वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के॰ एल॰ शर्मा ने पशुपालकों का आह्वान किया है कि वह आपातकालीन स्थिति में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक इस मोबाइल वैन का भरपूर फायदा उठाएं ।ताकि पशुपालकों को आने वाली पशुओं से संबंधी समस्याओं का तुरंत निपटारा किया जा सके।