घुमारवीं में पागल कुत्ते का आतंक, 20 लोगों को काट कर किया जख्मी, डर से सहमे शहर के लोग
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं में पागल कुत्ते का आतंक, 20 लोगों को काट कर किया जख्मी, डर से सहमे शहर के लोग

Views


घुमारवीं में पागल कुत्ते का आतंक, 20 लोगों को काट कर किया जख्मी, डर से सहमे शहर के लोग

बिलासपुर जिले की नगर परिषद घुमारवीं के तहत घुमारवीं बाजार में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया. सोमवार को दोपहर के समय एक कुत्ते ने अचानक लोगों पर हमला कर उन्हें काटना शुरु कर दिया. शहर के गांधी चौक और एसबीआई बैंक के सामने इस कुत्ते ने 20 लोगों को काटकर घायल कर दिया. कुत्ता अचानक लोगों पर पीछे से झपट्टा मारकर उन्हें घायल कर देता. इससे पूरे बाजार में हड़कंप मच गया.

पागल कुत्ते के कहर से सहमा शहर

कुत्ते के काटने के बाद एक-एक करके लोग अस्पताल पहुंचने लगे. सभी लोगों का नागरिक अस्पताल घुमारवीं में इलाज किया गया और उन्हें एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई. शहर में पागल कुत्ते का कहर लगातार बना हुआ है. जिससे शहर भर में डर का माहौल है. बता दें कि इससे पहले भी घुमारवीं और आसपास के क्षेत्र में कुत्तों ने दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया था. सिविल अस्पताल प्रशासन के मुताबिक आए दिन कुत्तों द्वारा लोगों को काटा जा रहा है और लोग एंटी रेबीज वैक्सीन के लिए अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से कुत्तों के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ गई है. सोमवार को शहर के बीचों-बीच पागल कुत्ते द्वारा मचाए गए आतंक से पूरे शहर वासी सहम गए हैं


घुमारवीं बाजार में सोमवार दोपहर को पागल कुत्ते ने अमरदीप, देवराज, लविश, आशा देवी, अभिनव, अनिल शर्मा, अरुणा कुमारी, रोहित, अंकित, कृष, प्रवीण कुमारी, आस्था, अशोक, फूलां देवी, हरदेव, आदिल, विनोद यादव, सुनीता, अवतार, रीता सहित करीब बीस लोगों को अपना शिकार बनाया. पिछले कुछ दिनों से घुमारवीं के अधिकतर क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है.

प्रशासन पर उतरा लोगों का गुस्सा

वहीं, दूसरी ओर स्कूली बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं. अभिभावक अपने बच्चों को कुत्तों के डर से स्कूल भेजने भर से भी चिंतित नजर आ रहे हैं. ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों को साथ लेकर स्कूल पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से इन कुत्तों का आतंक जारी है, लेकिन प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा हुआ है. जिस वजह से लोग गंभीर रूप से घायल भी हो रहे हैं. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि समय रहते इन आवारा और पागल कुत्तों पर काबू पाया जाए. लोगों ने बताया कि पूरा दिन बीत जाने पर भी पागल कुत्ता पकड़ा नहीं गया.

मामला ध्यान में आया है. इसके लिए एक टीम तैयार करके इन कुत्तों को पकड़ने के लिए भेजी गई है. इसके साथ ही पशुपालन विभाग को भी अवगत करवा दिया गया है और पशुपालन विभाग की तरफ से भी एक टीम इन कुत्तों को पकड़ने के लिए भेजी जा रही है. जल्द ही इस पागल कुत्ते को पकड़ लिया जाएगा.- रीता सहगल, अध्यक्ष, नगर परिषद घुमारवीं



".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad