सुमाड़ी लोअर भापराल सड़क को 4 करोड़ 77 लाख से किया जायेगा स्तर उन्नत: धर्मानी
Type Here to Get Search Results !

सुमाड़ी लोअर भापराल सड़क को 4 करोड़ 77 लाख से किया जायेगा स्तर उन्नत: धर्मानी

Views

सुमाड़ी लोअर भापराल सड़क को 4 करोड़ 77 लाख से किया  जायेगा स्तर उन्नत: धर्मानी

बिलासपुर 11  मार्च 2024  

बिलासपुर के विकासखंड घुमारवीं के सुमाडी से लोअर भपराल सड़क को स्तत्रोन्नत करने के लिया 4 करोड़ 77 लाख रु के  टेंडर लगा दिए गए हैं। नगर नियोजन,आवास , तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किया  ने 20 लाख रु की लागत से  निर्मित दी रामा कृषि सेवा सहकारी सभा समिति सीमित लंझता  के भवन का उद्धघाटन  करने  के उपरांत सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम  ग्राम पंचायत लंझता  की अध्यक्षता  करते  हुए अपने संबोधन मैं ये जानकारी दी।।इस  अवसर पर उन्होंने लोगों की जनसमस्याओं को सुना।
 मंत्री ने गांव लझता के सिद्ध मंदिर में शेड बनाने के लिए 3 लाख रु  की घोषणा की  ,  दी  रामा कृषि सेवा सहकारी सभा समिति  लंझता   के लिए किसान सेवा केंद्र , खाद  भंडारण भवन के लिए 10 लाख रु देने का आश्वासन दिया ,


उन्होंने कहा की सड़के जीवन की  मुख्यधारा से जोड़ती है । इसके लिए  उन्होंने लोगों से सड़कों की ज्यादा 2 कनेक्टिविटी  करवाने के आग्रह किया ।  ।  ।
उन्होंने कहा की बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा स्वीकृत लगभग 1200 करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी परियोजना में कलस्टर विस्तार कार्य शुरू हो गया है। सरकार किसानों को घरद्वार योजना से लाभान्वित करने में वचनबद्ध है तथा शिवा प्रोजेक्ट किसानों की तकदीर बदल  देगी  उन्होंने बताया की शिवा परियोजना से किसानों की आर्थिकी को मजबूत मिलेगी ।


इस अवसर पर उद्यान विभाग के एसएमएस अभिषेक वशिष्ठ, कृषि विभाग के एसएमएस बृजेश चंदेल, उद्योग विभाग की प्रसार अधिकारी पूनम ने अपने-अपने विभागों  की विभिन्न लाभकारी की जानकारियां लोगों को दी।
इस अवसर पर  ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष जागीर चंद मेहता , नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल , महिला ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष  नीलम शर्मा , सहकारी समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल अमीb चंद सोनी ,पंचायत प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad