सरकार चिट्टे के खिलाफ बनाए सख्त कानून : महेंद्र धर्माणी
घुमारवीं
नगर परिषद घुमारवीं वार्ड 2 में "घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा" कार्यक्रम में संस्कार संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहा कि पुलिस चिट्टे के सप्लायरों के खिलाफ शक्ति के साथ कानून का पालन करे और चिट्टे के सप्लायरों को जेल भेजे तथा सरकार चिट्टे के खिलाफ सख्त कानून बनाये ताकि हमारी युवा पीढ़ी और बच्चे सुरक्षित रहे सके औऱ देश के निर्माण में अपना योगदान कर सके । उन्होंने कहा कि संस्था को अब हर गाँव मे महिलाओं, बच्चो और बजुर्गो का इस अभियान के लिए भरपूर साथ मिल रहा है ।
महेंद्र धर्माणी ने कहा कि अब "घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा" के तहत घुमारवीं के शिक्षण संस्थानों में बच्चों के बीच एक सर्वेक्षण करवाएगी । जिसके माध्यम से छात्र छात्रों को इस अभियान के साथ जुड़ने तथा अपने आप को नशे से बचाने के लिए जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया जाएगा । दिसम्बर और जनवरी माह में घुमारवीं विकास खंड की 40 पंचायतों में समपर्क अभियान के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर छोटी छोटी बैठकों से इस अभियान की शुआत की थी जो निरंतर चल रही है ।
महेंद्र धर्माणी ने कहा कि संस्कार सोसाइटी घुमारवीं उपमंडल के सभी शिक्षण संस्थानों में छात्रों के बीच मे जागरूकता करने के लिए 50000 फॉर्म के मध्यान से अभियान चलाएगी । संस्था के लोग इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न संस्थानों ने जाकर अध्यापकों के मध्यान से छात्रों को जोड़ने का काम करेंगे तथा इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे ।
इस मौके पर संजय शर्मा, सतीश गौतम, चंद्र शेखरगुप्त, जगदीश गुप्ता, डॉ तिलक राज, सुरेश, राजेश ठाकुर, आशु, अरविंद, नंद लाल, नीरज, गनु आदि उपस्तिथि रहे ।