मिनर्वा घुमारवीं का जे॰ ई॰ ई॰ (मेन - 1) 2024 के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन
Type Here to Get Search Results !

मिनर्वा घुमारवीं का जे॰ ई॰ ई॰ (मेन - 1) 2024 के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन

Views

मिनर्वा घुमारवीं का जे॰ ई॰ ई॰ (मेन - 1) 2024 के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन।

संस्थान के कुल 38 अभ्यार्थियों का प्रसेंटाइल 90 से ऊपर।

क्षितिज (99.20), प्रशम कपिल (98.94), पार्थ (98.77), सक्षम सांडिल्य (98.70), तथा प्रियल गुलेरिया (98.12), का सर्वाधिक स्कोर।

घुमारवीं

मिनर्वा शिक्षण व कोचिंग संस्थान घुमारवीं ने सफलता का एक कदम और बढ़ाया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा घोषित जे॰ई॰ई॰ मेन-1 के परीक्षा परिणाम में मिनर्वा संस्थान घुमारवीं से शिक्षा व कोचिंग प्राप्त कर रहे 62 अभ्यार्थियों ने इस बहुप्रतिष्ठित परीक्षा में अपना लोहा मनवा कर संस्थान के इस परीक्षा के कीर्तिमानों को तोड़कर नया इतिहास लिखा है।


संस्थान के विद्यार्थी क्षितिज (99.20), प्रशम कपिल (98.94), पार्थ (98.77), सक्षम सांडिल्य (98.70), प्रियल (98.12), रितिका (97.87), शिव मन्थन (97.16), आर्यन (97.01), उदय (96.94), रूचित (96.43), शुभम (96.32), आकांक्षा (96.24), साहिल (96.18), विधि (96.03), श्रीजन (95.70), देवांश (95.38), स्वास्तिका (95.40), गौरव (95.34), हार्दिक (95.30), पृशा (94.85), सुजल (94.72), अक्षित (94.71), आरोही शर्मा (94.70), मिनाक्षी (94.51), नंन्दिनी (94.35), आयुष 
(93.90), अक्षिता (93.70), कामाक्षा (93.55), जयन जसरोटिया (93.40), वेदांष (92.90), अक्षित वर्धन (92.80), अक्षित शर्मा (92.10), अंशुल (91.63), शिवांशी (91.29), रिया (90.93), दिपांश (90.77), आयुषी (90.36), हर्ष शर्मा (90.07), ने 90 से ऊपर प्रसेंटाइल हासिल कर एक नई जे॰ ई॰ ई॰ की इवारत लिखी है।

 इसके अलावा भी संस्थान के 24 अन्य बच्चों का प्रसेंटाइल 85 और 90 के बीच में है। और इन सब का चयन भी देश के किसी न किसी अच्छे संस्थान में तय है।

 इस मौके पर मिनर्वा शिक्षण व कोचिंग संस्थान के संयोजन व संस्थापक श्री परवेश चन्देल व राकेश चन्देल ने इन सभी बच्चों व इनके अभिवावकों तथा मिनर्वा संस्थान के अध्यापकों व अन्य स्टाफ सदस्यों को इस उपलब्धि की बहुत-बहुत बधाई प्रेषित कर सबके सुनहरे भविष्य की कामना की है। यहाँ हम आपको ये भी बताते चलें कि जैसा इस अखबार के माध्यम से हम पहले भी बता चुके हैं कि जे॰ ई॰ ई॰ मेन के साथ-साथ अब मिनर्वा संस्थान जे॰ ई॰ ई॰ एडवांस की तैयारी भी करवा रहा है और आने वाले वर्षों में इस संस्थान में जे॰ ई॰ ई॰ एडवांस में भी ऐसे ही परिणाम आएंगे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad