ITBP जवान विक्रम सिंह पंचतत्व में विलीन, ड्यूटी पर हृदय गति रुकने से हुई थी मौत
बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गाहर के आईटीबीपी में एएसआई के पद पर तैनात जवान विक्रम सिंह धीमान की बुधवार को मौत हो गई थी। जैसे ही जवान का पार्थिव शरीर वीरवार को उनके घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उसके बाद पुलिस थाना भराड़ी से आई टीम और बटालियन की टीम ने राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक श्मशानघाट दधोल कला में किया गया।
बता दें कि 56 वर्षीय विक्रम सिंह धीमान की ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। करीब 15 दिन पहले ये अपने बेटे की शादी रखने के बाद अपनी सेवाएं देने के लिए गए थे। ग्राम पंचायत गाहर के प्रधान तारा चन्द धीमान और उपप्रधान राम सिंह ने बताया कि बटालियन से आए हुए अधिकारियों ने उनका सामान परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।