Himachal: कांगड़ा, रोहड़ू व पालमपुर को मिले नए SDM, सरकार ने 3 IAS अधिकारियों को दी तैनाती
राज्य सरकार ने वर्ष 2021 बैच के 3 आईएएस अधिकारियों को कांगड़ा, रोहड़ू एवं पालमपुर में नए एसडीएम के पद पर तैनाती दी है। इसके तहत एसी टू डीसी चम्बा इंशात जसवाल को एसडीएम कांगड़ा लगाया गया है। एसी टू डीसी मंडी विजय वर्धन को एसडीएम रोहड़ू तथा एसी टू डीसी सोलन नेत्रा को एसडीएम पालमपुर लगाया गया है।

एचएएस को किया एसडीएम पद से भारमुक्त
सरकार ने कांगड़ा, रोहड़ू व पालमपुर में एसडीएम के पद का दायित्व देख रहे 3 एचएएस अधिकारियों को भारमुक्त कर दिया है। इन एचएएस अधिकारियों में सोमिल गौतम, सन्नी शर्मा और डाॅ. अमित गुलेरिया शामिल हैं। इन तीनों अधिकारियों को कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है, जिसके बाद इनको अन्य पदों पर तैनाती दी जाएगी। सरकार की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
सरकार ने कांगड़ा, रोहड़ू व पालमपुर में एसडीएम के पद का दायित्व देख रहे 3 एचएएस अधिकारियों को भारमुक्त कर दिया है। इन एचएएस अधिकारियों में सोमिल गौतम, सन्नी शर्मा और डाॅ. अमित गुलेरिया शामिल हैं। इन तीनों अधिकारियों को कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है, जिसके बाद इनको अन्य पदों पर तैनाती दी जाएगी। सरकार की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।