Bilaspur News: आईटीबीपी में तैनात हिमाचल के जवान की हृदय गति रुकने से मौत
Type Here to Get Search Results !

Bilaspur News: आईटीबीपी में तैनात हिमाचल के जवान की हृदय गति रुकने से मौत

Views

BHARARI News: आईटीबीपी में तैनात हिमाचल के जवान की हृदय गति रुकने से मौत



इंडियन-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) में एएसआई के पद पर तैनात घुमारवीं उपमंडल के गाहर गांव निवासी विक्रम सिंह धीमान (56 ) की ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जवान का शव बुधवार देर रात तक पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है। जवान की मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। विक्रम सिंह धीमान इन दिनों छतीसगढ़ में सेवाएं दे रहे थे। वह करीब 10 दिन पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर गए थे। अप्रैल में होने वाली बेटे की शादी की तैयारियां भी चल रही थी। छुट्टी के दौरान जब विक्रम घर आए थे तो शादी के लिए काफी इंतजाम करके गए थे।



बेटे की घर को रंग-रोगन के अलावा बैंड बाजे वालों और रसोइयों को खुद पेशगी देकर गए थे। अब उन्हें बेटे की शादी को घर आना था। विक्रम सिंह करीब 30 साल पहले आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं। बेटी की शादी हो चुकी है। स्थानीय पंचायत प्रधान तारा चंद ने बताया कि विक्रम सिंह धीमान बेहद मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। समाज में मिलजुल कर रहते हुए वह हर व्यक्ति की सहायता करते थे। मंगलवार ड्यूटी के दौरान उनकी हृदय गति रुकने से मौत होने का समाचार मिला है। वीरवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।






".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad