महिला सशक्तिकरण और महिलाओं की आजीविका को मजबूत बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों का जागरूकता शिविर का आयोजन
अजय शर्मा भराड़ी---////
महिला सशक्तिकरण और महिलाओं की आजीविका को मजबूत बनाने के लिए गतवाड़ पंचायत व डंगार पंचायत के स्वयं सहायता समूहों का जागरूकता शिविर गतवाड़ पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया ,जिसमें विशेष रूप से खण्ड विकास अधिकारी विपिन सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।इस जागरूकता शिविर का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को रोजगार देकर मजबूत करना था ताकि ग्रामीण क्षेत्र में जो साधन उपलब्ध है उनसे ही महिलाओं को रोजगार मिल सके व एक क्लस्टर के तौर पर वो अपनी आजीविका के साधन तैयार कर बाज़ार में उसको पहुंचाकर व बेचकर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सके,खण्ड विकास अधिकारी विपिन सिंह ठाकुर ने बताया कि आज बहुत से ऐसे साधन है
जिनसे हम छोटे स्तर पर समूहों में कार्य कर अपनी आजीविका कमा सके,उसमे पत्तल निर्माण,मशरूम उत्पादन,अचार निर्माण कर,बडिया, सीरा ,मोमबती निर्माण ,हल्दी मसाले तैयार करने की मशीन लगाकर रोजगार शुरू कर सकते है ,सरकार भी इसमें अनुदान दे रही है व कम व्याज पर राशि भी बैंक से उपलब्ध हो रही है।इस अवसर पर लगभग 50 के लगभग स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं में भाग लिया और अपने अपने विचार रखे।इस शिविर में एलएससीओ पूनम शर्मा,ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक देश राज,वाटर शेड इंजीनियर संदीप ,पंचायत प्रधान नवल बजाज,उप प्रधान अजय शर्मा,पंचायत सचिव गतवाड़ बनिता ,पंचायत सचिव डंगार अंबिका मौजूद रहे।