हिम ज्योति पब्लिक स्कूल भराड़ी बाड़ा दा घाट का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
अजय शर्मा भराड़ी---///
हिम ज्योति पब्लिक स्कूल भराड़ी बाड़ा दा घाट का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्याथिति समाजसेवी व प्रसिद्ध व्यवसायी कमलदेव राव रहे,जबकि कार्यक्रम के अध्यक्ष समाजसेवी व अजमेरपुर मेला कमेटी के प्रधान करतार सिंह चौधरी रहे,कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व प्रधान जगदेव सिंह ठाकुर रहे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना से हुई।विद्यालय प्रधानाचार्य मुनीष डोगरा व स्कूल प्रबंधक समिति द्वारा मुख्याथिति को स्मृति चिन्ह शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया।उसके उपरांत स्वागत गीत के साथ वार्षिकोत्सव को आगे बढ़ाया गया।कक्षा नर्सरी ,प्रथम के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।स्कूल प्रधानाचार्य मुनीष डोगरा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई उन्होंने विद्यालय के इतिहास विकास पर प्रकाश डाला ,विद्यालय हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त है
,उन्होंने बताया कि प्रबंध समिति का विद्यालय को पूर्ण सहयोग रहता है साथ में अभिभावकों का मार्गदर्शन भी समय पर मिलता रहता है ,उन्होंने बताया कि पाठशाला की पूर्व में रही छात्रा तनु शर्मा पीजीआई चंडीगढ़ से रेडियोलोजी में एमडी कर रही है,पूर्व छात्र निखिल शर्मा मेडिकल कॉलेज नेरचौक में डॉक्टर के तौर पर सेवाएं दे रहे है ,सुनैना लखनपाल, निकिता शर्मा बीडीएस करके सरकारी क्षेत्र में कार्यरत है ,निखिल जगोता,हमीरपुर तकनीकी कॉलेज में प्रवक्ता के तौर पर सेवारत है ,अंतरिक्ष जसवाल,सुनीता चौधरी ,आशीष शर्मा एआईईईई का टेस्ट क्लियर कर सेवाएं दे रहे है,प्रदीप ठाकुर भारतीय रेलवे में सेवारत है
।मुस्कान राय ,अलीशा,व नेहा शर्मा भी पूर्व में रहे छात्र एक अच्छे मुकाम पर पहुंचे है।वर्तमान में विद्यालय में 9आध्यपक व 1 सेवादार व 150 छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे।साथ ही विज्ञान मेले व खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।उसके उपरांत हिमाचल की संस्कृति ,देश भक्ति से ओत प्रोत नन्हा मुन्ना रही हूं व सामाजिक कुरीतियों को लेकर एकांकी प्रस्तुत की गई।पहाड़ी नाटी,राजस्थानी लोक नृत्य,भक्ति गानों व पंजाबी गानों पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।उसके उपरांत कार्यक्रम अध्यक्ष करतार सिंह चौधरी ने अपने सम्बोधन में स्कूल वार्षिकोत्सव की प्रबंधन समिति को बधाई दी व स्कूल को अनुशासन का केंद्र है बताया,विद्यार्थियों को संस्कार ,शिक्षा गुणवत्ता देने में स्कूल का अपना महत्व है ,संस्कारों के साथ साथ आधुनिक शिक्षा देने में किसी भी संस्थान से पीछे नही है।उन्होंने बच्चों को नशे व मोबाइल फोन के इस्तेमाल न करने का भी आह्वान किया ताकि हमारा समाज इस सभ्य समाज बन सके।
उसके उपरांत मुख्याथिति समाजसेवी व प्रसिद्ध व्यवसायी कमलदेव राव ने वार्षिकोत्सव की विद्यालय परिवार ,प्रबंधन समिति ,विद्यार्थियों व अभिवावकों को सफल आयोजन की बधाई दी साथ ही बच्चों के शिक्षा ,खेलों व अनुशासन के लिए भी पीठ थपथपाई ।उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में आधुनिक शिक्षा के साथ साथ संस्कार व अनुशासन होना बहुत आवश्यक है और हिम ज्योति पब्लिक स्कूल इसका बहुत अच्छा उदाहरण है।जिस तरह हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया है वो अपने आप विधालय के अध्यापकों की मेहनत को दर्शा रहे है।उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता प्रदर्शन से ही दिख जाती है ,उन्होंने कहा कि स्कूलों में संस्कारयुक्त, गुणात्मक ,संस्कृति आधिरत शिक्षा देना जरूरी है।उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को नशे की महामारी से दूर रहने का भी आह्वान किया ,साथ ही अभिभावकों को बच्चों की दिनचर्या पर भी नज़र रखने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्याथिति कमलदेव राव ने विद्यालय को अपनी तरफ से 21000 रुपये की धनराशि दी व बच्चों के कार्यक्रम के लिए अलग से 5100 रुपये व एक कमरा विद्यालय को देने की घोषणा की।उसके उपरांत कार्यक्रम स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्यवक्ता जगदेव सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी साथ ही आये सभी अथितियों का वार्षिकोत्सव का आने पर धन्यवाद किया साथ ही साथ ही अभिवावकों से भविष्य में भी सहयोग की अपील की,इस वार्षिक उत्सव पर कृष्ण सिंह ठाकुर व आज़ाद चंद वर्मा ने भी अपना सम्बोधन दिया।उसके उपरांत सभी मेधावी छात्र छात्राओं को शिक्षा,खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुनीष डोगरा,चंदशेखर, सतीश कुमार,दीक्षा डोगरा,नीलम ठाकुर, सरोज ठाकुर, प्रेमलता,आँचल,वीना कुमारी,आज़ाद चंद वर्मा,परमानंद,कृष्ण सिंह ठाकुर,बलदेव ठाकुर, चमन लाल,जसवाल,पवन कुमार ठाकुर,सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।