पैसों के अभाव में कोई भी मेधावी उच्च शिक्षा से नहीं होगा वंचित—राजेश धर्मानी
बिलासपुर 27 जनवरी 2024
जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगेड़ में क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगेड़, अमरपुर, पनोह, औहर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भगेड़, राजकीय माध्यमिक विद्यालय रोहिण व बल्लु खरयाला ने भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का यह संकल्प है कि पैसों के अभाव में कोई भी मेघावी बच्चा उच्च शिक्षा से वंचित न रहे इस उद्देश्य के लिए हिमाचल सरकार ने 200 करोड रुपए की डॉ वाई एस परमार विद्यार्थी ऋण योजना शुरू की। इस योजना के अंतर्गत गरीब बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, एम बी ए, एचडी बी फार्मेसी, नर्सिंग आदि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर 20 लख रुपए तक ऋण लेने का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में कलस्टर लेवल पर वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित करने के पीछे एक बड़ा उदेश्य है उन्होने कहा कि आज हिमाचल में जहां स्कूलों की संख्या बढ़ी है वहीं स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में बहुत कमी आई है इस कारण बच्चों को वो मंच नहीं मिलता जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। उन्होने कहा कि जब कलस्टर लेवल के इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया तो बच्चों व अभिभावकों में एक असमंजस की स्थिति थी तथा कुछ लोग इस निर्णय का विरोध कर रहे थे लेकिन जब इसकी शुरुआत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्रा घुमारवीं से पहला कलस्टर लेवल पर कार्यक्रम आयोजित से हुई उसके बाद सभी अभिवावको के मन की शंकाएं दूर हो गई । अब बच्चे , अभिभावक तथा अध्यापक कलस्टर लेवल समारोह करवाने के लिए आगे आ रहे हैं । घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में कलस्टर लेवल पर ही स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य स्कूलों में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा का बेहतर माहौल देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है उन्होने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से शिक्षा के सुधार के लिए सरकार बड़े कदम उठाने जा रही है ताकि बच्चों के भविष्य को संवारा जा सके। अगले शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी माध्यम में बच्चों के लिए शिक्षा शुरू की जा रही है। उन्होने इस पर भी खुशी व्यक्त की कि भगेड़ स्कूल में पढ़ाने वाले अधिकतर अध्यापकों के अपने बच्चे भी भगेड़ स्कूल में ही पढ़ रहे हैं।
बच्चो का चहुंमुखी विकास करना सरकार तथा समाज का की दायतिव है। उन्होंने कहा की सभी बच्चों में कुछ ना कुछ प्रतीभा छुपी होती है। इस प्रतिभा को पहचानना अध्यापकों की जिम्मेदारी है और इसका निखार करने की आवश्यकता है। उन्होंने अध्यापको से सभी बच्चों को सभी एक्टिविटी में भाग लेने के प्रेरित करें। उन्होंने प्रधानाचार्य से बच्चो की कमियों की मैपिंग करने का आग्रह किया इन कमियों को दूर करने का प्रयास करें ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर तथा सरस्वती वंदना से हुई। सबसे पहले भगेड़ स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश मनकोटिया ने कलस्टर लेवल की संयुक्त वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा मुख्यअतिथि का स्वागत किया।
इस अवसार पर बच्चों ने एकल गान , समूह गान , लोक नृत्य ,पहाड़ी नाटी ,देश भक्ति, नाटक, कविता पर विभिन्न प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में सभी स्कूलों ने अपनी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। राजेश धर्मानी ने स्कूलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा जोगिंदर सिंह राव ,उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बी डी शर्मा , एस एम सी प्रधान संजय उपस्थित थे