भराडी स्कूल में जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस का समापन समारोह आयोजित
बिलासपुर 24 जनवरी 2024
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराडी में जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय तकनिकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा निदेशक उच्च शिक्षा श्री जोगिन्द्र राव, प्रारम्भिक शिक्षा श्री बी डी शर्मा जी, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुभाष कोशल जी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हरीश मिश्रा जी, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री नेक चन्द जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पांच बेटियों ईशानी, शैलजा, शिवन्या, कशिश और प्रांशी के द्वारा एक बूटा बेटी के नाम पर अशोका का पौधा रोपित किया गया और बेटियों का जन्मोतस्व भी मनाया गया।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने पांच बेटियों को बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत 21000/- रू. की एफ डी प्रदान की गई । राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सर्वागीण विकास के साथ-साथ बेटियों को कुशल बनाने के लिए प्रेरित किया।
जिला बिलासपुर में 19 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 तक राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।