सोशल मीडिया के अधिक इस्तेमाल से बचें विद्यार्थी, ऑनलाइन गतिविधियों में व्यस्त रहने वाले बच्चों में पैदा होती है बहुत सारी समस्याएं - राजेश धर्माणी
Type Here to Get Search Results !

सोशल मीडिया के अधिक इस्तेमाल से बचें विद्यार्थी, ऑनलाइन गतिविधियों में व्यस्त रहने वाले बच्चों में पैदा होती है बहुत सारी समस्याएं - राजेश धर्माणी

Views

सोशल मीडिया के अधिक इस्तेमाल से बचें विद्यार्थी, ऑनलाइन गतिविधियों में व्यस्त रहने वाले बच्चों में पैदा होती है बहुत सारी समस्याएं 
- राजेश धर्माणी 

कैबिनेट मंत्री ने राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी  पब्लिक स्कूल घुमारवीं के समारोह में की शिरकत

बिलासपुर 1 जनवरी 2024

केबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी  ने राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल घुमारवीं के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोबाइल और सोशल मीडिया का अत्यधिक प्रयोग विद्यार्थियों के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। विभिन्न स्वास्थ्य सर्वे के माध्यम से यह देखा जा रहा है कि ऑनलाइन गतिविधियों में अधिक व्यस्त रहने वाले बच्चों में विभिन्न प्रकार की शारीरिक और मानसिक विकार उत्पन्न हो रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को  सोशल मीडिया पर कम समय व्यतीत करने की सलाह दी।
 इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि घुमारवीं  विधानसभा क्षेत्र के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतरीन शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है।
अभी इस स्कूल को बने हुए मात्र 18 वर्ष हुए हैं इतने कम समय में बच्चे काफी उपलब्धि हासिल कर रहे हैं जो सराहनीय कार्य है और अपना लक्ष्य प्राप्त कर रहे हैं 


इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के 10वी क्लास में टॉप करने वाले आदित्य गुलरिया, समीक्षा ठाकुर सुहानी दिमान को दो दो  हजार रुपये तथा प्लस 2में टॉप करने वाले सुमन, रितेश ,साक्षी शर्मा को भी दो दो हजार रुपए देने की घोषणा  की।



साथ में रशिया में जीपलिंग स्पोर्ट्स मे भाग लेने वाले सानिया रनौत और अमन शर्मा को भी दो दो हजार रुपए देने की घोषणा की समारोह में छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि हमारे समाज में कुछ विकृतियों के कारण बेटियों के साथ भेदभाव हो रहा था और कई कन्याओं को गर्भ में ही मार दिया जाता था। लेकिन, पिछले कुछ समय से इस बारे में समाज में जागरुकता बढ़ी है और आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। ये बेटियां किसी से कम नहीं हैं। 


 आजकल कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर हमारे इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है तथा युवाओं को गुमराह किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश और प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने अभूतपूर्व विकास करवाकर एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखी थी। लेकिन, आजकल कई लोग कांग्रेस के खिलाफ इस प्रकार दुष्प्रचार कर रहे हैं कि जैसे वर्ष 2014 से पहले भारत और हिमाचल प्रदेश में कुछ हुआ ही नहीं हो। राजेश धर्माणी ने कहा कि देश के लिए कांग्रेस के योगदान को कभी भुलाया या मिटाया नहीं जा सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए हमारी सरकार कई बड़े फैसले लेने जा रही है।


इससे पहले प्रधानाचार्य  ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad