घुमारवीं कॉलेज के विद्यार्थियों को एनडीआरएफ की टीम ने सिखाए सुरक्षा के गुर.
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन जाच्छ जसूर द्वारा विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों को हृदयघात, हड्डी टूटना, रक्त रिसाव,आग, बाढ़, पानी, सुरक्षा आपदा की स्थिति में किसी भी व्यक्ति तथा समुदाय का किस तरह उपचार करने तथा विधि अपनाने बारे जागरूक किया।
एनडीआरएफ की ओर से इंस्पैक्टर अशोक नैने, तथा सब इन्स्पेक्टर अशोक कुमार रमोला तथा दस जवानों द्वारा बच्चों विशेष प्रशिक्षण तथा प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रो.रामकृष्ण ने की।
उन्होंने इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों कर्मचारियों तथा समुदाय के लिए बहुत ही लाभदायक बताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.सुरेश शर्मा ने ज़िलाधीश बिलासपुर,कमांडैंट होमगार्ड एनडीआरएफ की चौदहवीं बटालियन का इस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया।
इस अवसर पर प्रो. प्रीतम लाल, प्रो.सीता राम, महाविद्यालय आपदा प्रबन्धन समिति के संयोजक प्रो.अनिल जम्बाल, डॉ. रिपन शर्मा, प्रीतम शर्मा अधीक्षक ग्रेड-1, ग्राम पंचायत तथा पट्टा पंचायत के प्रतिनिधि कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।