राजकीय महाविद्यालय घंडालवी जिला बिलासपुर में बार्षिक एथलेटिक मीट 2023-24" का आयोजन
अजय शर्मा भराड़ी---//
/उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय घंडालवी जिला बिलासपुर में बार्षिक एथलेटिक मीट 2023-24" का आयोजन किया गया। इस एथलेटिक मीट में 100मीटर दौड, शॉट पुट, लम्बी कूद इत्यादि प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रोफेसर रीता शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहीं और उन्होंने खिलाडियों को शपथ दिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर सोनिया, द्वितीय स्थान पर रितिका शर्मा, तृतीय स्थान पर जसप्रीत कौर रही।
वहीं लड़कों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर लोकेश कुमार, द्वितीय स्थान पर निखिल कुमार तृतीय स्थान राहुल कुमार ने हासिल किया इसके उपरांत लंबी कूद में लड़कियों में प्रथम स्थान पर रितिका शर्मा, द्वितीय स्थान पर मुस्कान, तृतीय स्थान शैलजा ठाकुर ने हासिल किया। लड़कों में लॉन्ग जम्प में लोकेश कुमार ने प्रथम स्थान, निखिल कुमार ने द्वितीय स्थान व राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट प्रतिस्पर्धा में लड़कियों में रितिका ने प्रथम स्थान, जसप्रीत कौर ने द्वितीय स्थान व कोमल शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं लड़कों में लोकेश कुमार ने प्रथम, अनमोल शर्मा ने द्वितीय व शिवम् ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को प्रधानाचार्य प्रोफेसर रीता शर्मा ने मैडल देकर सम्मानित किया और बच्चों को भविष्य में खेल गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए उत्साहित किया इसके साथ साथ उन्होंने महाविद्यालय के खेल प्रभारी प्रो वीरेंदर शर्मा व अन्य स्टाफ सदस्यों को सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। अंत में लोकेश कुमार व रितिका शर्मा को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया।
इस अवसर पर खेल प्रभारी प्रो वीरेंदर शर्मा, श्री राज कुमार , रविंदर कुमार, प्रो सीमा शर्मा, प्रो रवि कुमार सहित प्रो सुदेश कुमार, श्री दीपक कुमार, श्रीमती बर्फी देवी, श्रीमती पुष्पा देवी, श्री सुनील दत्त इत्यादि उपस्थित रहे।