भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या से पूजित अक्षत कलश पर पहुंचने पर राम भक्तों द्वारा भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर किया भव्य स्वागत
अजय शर्मा भराड़ी ---///
उपतहसील भराड़ी की पंचायत गतवाड़ व भराड़ी में भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या से पूजित अक्षत कलश पर पहुंचने पर राम भक्तों द्वारा भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर भव्य स्वागत किया गया तथा भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या से पूजित अक्षत कलश को लेकर भराड़ी बाज़ार,बाड़ा दा घाट, बाजार में शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर भारी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा भगवान श्री राम के भजनों का गुणगान किया साथ ही राम के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
इस मौके पर उपस्थित सभी राम भक्तों को प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर भराड़ी पंचायत उप प्रधान संजीव चौधरी, ज़िला परिषद सदस्य मदन लाल,इंदु शर्मा,गायत्री शर्मा,गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा,दौलत राम,नीरज जसवाल,प्रेम सागर,कश्मीरी लाल,श्याम लाल,रमेश शास्त्री,अनिल,हेमराज, कामराज,सोहन लाल,संजीव ठाकुर, धीरज,रमेश, हंसराज,अशोक,मोंटू,अजय,सोनू,पंकज चौहान,कमलराज,जगदीश,नंद लाल,सुनीता,कमला देवी,अंजना,सावित्री,प्यारो ,संतोष ,सुनीता शर्मा आदि उपस्थित रहे।