मिनर्वा संस्थान ने राहत कोष में भेजी डेढ़ लाख की राधि
घुमारवीं
मिनर्वा शिक्षण संस्थान घुमारवीं ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1 लाख 51 हजार रुपये की राशि भेंट की। यह राशि शिक्षण संस्थान के संचालक प्रवेश चंदेल व राकेश चंदेल द्वारा स्थानीय विधायक राजेश धर्मानी के माध्यम से राज्य सरकार को भेजी गयी। इस मौके पर शिक्षण संस्थान के संचालक प्रवेश चंदेल ने कहा कि यह प्रदेश हमारा घर है और जब घर पर कोई विपदा आती है तो हर आदमी का कर्तव्य है, कि वह सरकार के साथ खड़ा होकर अपना पूर्ण सहयोग दे। हिमाचल में बरसात से कई लोग बेघर हुए हैं ,कईंयों की जान गई है। आपदा की इस घड़ी में मिनर्वा शिक्षण संस्थान का हर सदस्य सरकार के साथ है।
उन्होंने बताया कि यह राशि संस्थान के अध्यापकों कर्मचारियों तथा बच्चों ने मिलकर आपदा में बेघर हुए लोगों के लिए इकट्ठी की है। जिसे आज विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा जा रहा है। इस मौके पर स्कूल के उप प्रधानाचार्य विनय शर्मा, अनिल शर्मा, मदन लाल शर्मा, राजीव शर्मा ,प्रशांत चन्देल,अनु चंदेल ,आरती चंदेल, पूजा चंदेल तथा अन्य अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।