मिनर्वा स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिक समारोह
Type Here to Get Search Results !

मिनर्वा स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिक समारोह

Views

मिनर्वा स्कूल में राम सिया की करुण कहानी एक है चन्दन एक है पानी

मिनर्वा स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिक समारोह

घुमारवीं

मिनर्वा स्कूल घुमारवीं में रविवार को 21वां वार्षिक समारोह हर्षोउल्लास से मनाया गया। समारोह में उन विद्यार्थियों को जिन्होंने वार्षिक परीक्षाओं व अन्य गतिविधियों में वर्ष भर अपना बेहतर प्रदर्शन किया उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक राजेश धर्मानी मौजूद रहे उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को सम्मानित किया। 

धर्माणी ने कहा कि हमे अच्छा लगता है जब यहां से कहीं बाहर जाते हैं तो मिनर्वा स्कूल के बारे में चर्चा होती है। शैक्षणिक स्तर के अलावा मिनर्वा स्कूल अन्य गतिविधियों में हर वर्ष अव्वल रहता है। चंदेल परिवार के अलावा स्कूल के अध्यापक यहां बच्चों के भविष्य ओ तराशने में अपना कर्तव्य निभाते हैं। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में परिजन व अध्यापक अपना योगदान दें। 

प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल व राकेश चंदेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि मिनर्वा शिक्षण संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र बीस साल पूरे किये है और आज ये संस्थान जिस मुकाम पर पहुंचा है उसमें इन बच्चों व अध्यापकों का अहम रोल है। इन बच्चों की मेहनत से ही यह संस्थान इन ऊंचाइयों को छू पाया है। उन्होंने उन सभी अभिभावकों का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने संस्थान पर विश्वास जताया है। समारोह में बच्चों ने जीने का चार दिन, बाप्पा मोरिया, जट्टा हो गया रूटीन तेरा नित दा, राम सिया की करुण कहानी एक है चन्दन एक है पानी, राम सिया राम सिया राम जय जय राम, यार दी गरारी मित्रो, कहने तो जश्न बाहारा है आदि पर खूब धमाल मचाई। 


कार्यक्रम के दौरान तविषि एन्ड दिव्या, वंशिका एन्ड ग्रुप, आयुषी एन्ड ग्रुप, नीलेश एंड ग्रुप, अदिती एंड ग्रुप, शौर्य एंड ग्रुप, प्राची एन्ड ग्रुप, देवांशी एन्ड ग्रुप, अंशिका एन्ड ग्रुप, सूर्यांश एंड ग्रुप, पर्निका एन्ड ग्रुप, गौरी एन्ड ग्रुप, आयुष एन्ड ग्रुप, रिद्धिमा एन्ड ग्रुप, संचित एंड ग्रुप, अंशिका एंड ग्रुप, छोडोन एंड ग्रुप, टशी एंड ग्रुप, वैष्णवी एंड ग्रुप, निर्जल एंड ग्रुप, दिशा एंड ग्रुप, आकृति एंड ग्रुप, कंगन, अदिति, शिवांश एंड ग्रुप, लक्ष्य एंड ग्रुप, दिव्य एन्ड ग्रुप, कृतिका एन्ड ग्रुप, पायल एंड ग्रुप, सूर्यान्श एंड ग्रुप, कामाक्षी एन्ड ग्रुप, गौरव एंड ग्रुप, वेदिका एंड ग्रुप ने सरस्वती बन्दना, योगा गीत, सिया राम, पंजाबी भांगडा, बॉलीवुड मैस-अप, हरयाणवी गीत, जुम्बा नृत्य, कल्चरल, मिक्स गीत (जन्माष्टमी थीम), पंजाबी भांगडा, किन्नौरी नाटी, हिप-हॉप गीत, पहाड़ी गिद्दा गीत, साऊथ इंडियन, पैट्रोटिक गीत, मिक्स गीत राजस्थानी मिक्स गीत, तिब्बतीयन नृत्य, कश्मीरी गीत, मराठी गीत, सेमी क्लासिक गीत, पंजाबी गीत, तमिल नृत्य, शिव तांडव, पहाड़ी नाटी, पंजाबी फोक नृत्य, ओल्ड, रिटरो गीत, बंगाली गीत, भांगड़ा, फैस्टीय फ्यूजन, कोरियोग्राफी नृत्य, पहाड़ी नाटी गीत प्रस्तुत की। 



राजेश धर्माणी ने बोर्ड की परीक्षाओं में दसवीं में प्रदेश भर में अव्वल स्थान पर रहने वाले आरव ठाकुर, शिवानी, नमन शर्मा, पिंकल चंदेल को स्कूल की तरफ से 5000 का चेक भेंट किया गया। जमा दो कक्षा की परीक्षा में प्रदेश भर में अव्वल रहने पर अर्शिया ठाकुर, तनिष्क चौधरी को स्मृति चिन्ह व 5 हजार का चेक दिया गया। 


इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों में अंशुल धीमान, तन्मय, संजीदा शर्मा, आयुषी, संभव, दिया आठवीं कक्षा से प्राणिक शर्मा, कार्तिक पुष्कल, विक्रम, आदर्श, वंशिका, नित्या, ईशा, सिया, शिवानी, सारा, आर्यान्श, ओषर्वि, रुद्रांश, देवेश्वरी, अक्षित, नव्या, सुरभि, निष्ठा, शौर्या, आयुषी, अलंकृता, वंश, कर्णव, 9वीं कक्षा से आदर्श, कशिश, आदित्य, नितिका, दर्शील, राधिका, वैष्णवी, आयुष, ओशीन, अनिकेत, अयान, वंश, सूर्यांश, आकाश, विश्व, छेरिंग डोलमा, हितांशी, नवनीत, ओशीन, स्वस्तिक, प्रीतिश, कक्षा जमा एक से उदय, शुभम, प्रियल, एंजेल, मन्नत, गौरव, प्राची कौशल, श्रद्धा, शिवे मंथन, तंज़ीन, मुस्कान, पैरिश चौहान, रिया, रिद्धिमा, हार्दिक, अंशिता, रितिका, प्रशम, अनिमेष, आकांक्षा, गौरव, दीक्षांत, वेदांश, निधि, अक्षिता, भूमिका को बेहतर प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। 

खेल कूद प्रतियोगिता में इन्हें मिला सम्मान:-

रिद्धिमा, गौरी, मानिक, वंश, राधिका, ओषर्वि, मयंक, तेंजिन, आयान, प्रगति, वैष्णवी, सुजल, अक्षित, शास्वत, वात्सायन, अनन्य, राधिका, नैंसी, अपूर्व, रितिका, अनिक, इशिका, स्नेहा, तृषा, नित्या, सौम्य, हीरल, सोनाली, नॉमिका, अम्बिका, आदित्या, निपुण, अनुराग, नवनीत, धनंजय, दीपांशु, शौर्य, प्रांशुल, निखिल, आदित्य, शक्षम, नव्या, करणवीर, गौरी, पुष्कल, ऋजुल, विक्रम, तुषार, तनिष्क, विग्नेश, मृदुल, साहिल, आदर्श, उज्ज्वल, रजत, दावा, नमन, आदित्य, हीरल, सोनल, ओशन, आयुष, दीक्षित, कृष, मोहित, प्रथमेश, सरजीत, सोनाक्षी, मयंक, अभिमन्यु, तन्वी, सवांजली, गरिमा, पलक, सूर्यान्शी, अपर्णा, मृणाल मेहता, उमंग, अर्पित, शुभम, रिभु, राघव, समर, संकेत, यशराज मलकानिया, ध्रुव, अन्वेशा, तारा, छोडोन, मृणाल, प्राची, दीक्षित, मुस्कान, सुभम, निवेदिता, आदिल, हर्षता, अर्पित, उदय, एकांत, कर्मा, निक्षे, अभय आदि को सम्मानित किया गया। 

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad