बिलासपुर का लाल राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन, ड्यूटी के दौरान आया था हार्ट अटैक
Type Here to Get Search Results !

बिलासपुर का लाल राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन, ड्यूटी के दौरान आया था हार्ट अटैक

Views

बिलासपुर का लाल राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन, ड्यूटी के दौरान आया था हार्ट अटैक


बिलासपुर जिला के तहत गेहड़वीं के चंगर वार्ड निवासी सैनिक विनोद कुमार पुत्र सतपाल चंदेल ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुक जाने से शहीद हो गए। शक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। बताते चलें कि 26 वर्षीय विनोद कुमार वर्ष 2015 में भारतीय सेना में 8-आरआर राष्ट्रीय राइफल (पंजाब) में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे तथा इन दिनों जम्मू के अखनूर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। यह गणतंत्र दिवस के पूर्वाभ्यास के लिए कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली पहुंचे थे। गुरुवार सवेरे साथियों ने इस बारे सूचना उच्च अधिकारियों को दी, जिस पर विनोद कुमार को तत्काल सेना अस्पताल ले जाया गया लेकिन विनोद कुमार दुनिया छोड़ चुके थे।




विनोद 3 भाइयों में दूसरे नंबर पर थे तथा बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। गरीब परिवार से संबंध रखने वाले विनोद अपने परिवार का एक बड़ा सहारा थे। शुक्रवार को दोपहर बाद सेना के वाहन में जब विनोद कुमार का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो वहां मातम छा गया। मौके पर मौजूद सैंकड़ों युवाओं ने विनोद कुमार अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा-विनोद तेरा नाम रहेगा के नारों से आकाश को गूंजायमान कर दिया। इस दौरान क्षेत्र के विधायक जीतराम कटवाल, पूर्व विधायक बीरूराम किशोर, नायब तहसीलदार झंडूता, थाना प्रभारी झंडूता, अभिषेक चंदेल, प्यार सिंह, सुनील नड्डा सहित कस्बे के सैंकड़ों लोगों ने विनोद कुमार को श्रद्धांजलि दी।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad