बुजुर्ग पाल दासी के मकान में एक युवक किराए के कमरे में रह रहा था। यह धमाका उसी के कमरे से हुआ और पूरा मकान इससे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं धमाके के चलते साथ लगते 2-3 मकानों में भी दरारें आई हैं, जिसके चलते अब स्थानीय लोग भी सहम गए हैं। धमाके के चलते किराए के कमरे में रह रहा युवक घायल हो गया और उसे इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल भेजा गया। धमाके की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी इस बारे पुलिस प्रशासन को सूचित किया।
मौके पर पहुंचे वार्ड नंबर-4 के पार्षद दानवेंद्र सिंह, स्थानीय निवासी आदित्य गौतम सहित अन्य लोगों का कहना है कि जब उन्हें इस बात की सूचना मिली तो वे तुरंत यहां पर पहुंचे। इसके अलावा जोरदार धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी और आवाज सुनकर काफी लोग मौके पर पहुंच गए थे। मौके पर देखा तो मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ था। इसके अलावा साथ लगते मकान को भी नुक्सान हुआ है, ऐसे में अब जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया और फोरैंसिक की टीम को भी प्रशासन द्वारा भेजा जा रहा है ताकि धमाके के कारणों का पता चल सके।