बिलासपुर - कोटधार की बेटी नीलम चौधरी ने 78वीं रैंक के साथ पास किया NEET सुपर स्पेशलिटी एग्जाम - 2023
Type Here to Get Search Results !

बिलासपुर - कोटधार की बेटी नीलम चौधरी ने 78वीं रैंक के साथ पास किया NEET सुपर स्पेशलिटी एग्जाम - 2023

Views

 बिलासपुर -  कोटधार की बेटी नीलम चौधरी ने 78वीं रैंक के साथ पास किया NEET सुपर स्पेशलिटी एग्जाम - 2023


पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की बेटी नीलम चौधरी ने 78वीं रैंक के साथ पास किया NEET सुपर स्पेशलिटी एग्जाम - 2023 । आपको बताते चलें की जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की ग्राम पंचायत डूडियां के गांव ढोलग चकनाड में श्रीमती और श्री सुखराम चौधरी रिटायर्ड अस्सिटेंट इंजीनियर के घर में जन्मी सबसे छोटी बेटी नीलम चौधरी बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रही है उसने कक्षा दसवीं व बाहरवीं में हिमाचल बोर्ड में क्रमशः नौवीं तथा दसवीं  पोजीशन हासिल की थी। 


 उसके बाद पहले प्रयास में ही HP CPMET 2009 पास करके एमबीबीएस की पढ़ाई इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज शिमला से और  2015 में उसने एमडी गायनेकोलॉजी का एग्जाम भी प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण करके यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ मेडिकल साइंसेज दिल्ली से एमडी की उसके उपरांत उसने हिमाचल के धर्मशाला रीजनल अस्पताल में एमडी गायनेकोलॉजी के पद पर ज्वाइन किया इसी बीच अगस्त 2022 में उसका सिलेक्शन सीनियर रेजिडेंट के तौर पर BLK  मैक्स हॉस्पिटल करोल बाग दिल्ली में हो गया 

और अब एक नया आयाम हासिल करते हुए नीलम ने NEET सुपर स्पेशलिटी 2023 (Gynaecology and Obstetrics Group)  का एग्जाम पूरे भारत में 78वीं रैंक के साथ पास किया।  नीलम की इस सफलता से पूरे इलाके में ख़ुशी की लहर है।  नीलम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार के सदस्यों के अलावा अपने गुरुजनों को दिया है उसने बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है जब भी हम किसी लक्ष्य के बारे में ठान लेते हैं तो उसके लिए भरसक प्रयास करना  चाहिए जब तक की आपको अपनी मंजिल ना मिल जाए वह बचपन से ही अपने माता-पिता का अपने बच्चे को डॉक्टर बनाने का सपना पूर्ण करना चाहती थी l
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad