Himachal: अनुराग ठाकुर बोले- आपदा में हिमाचल को 862 करोड़ की मदद दी, 11 हजार घर बनाने के मामले स्वीकृत किए
Type Here to Get Search Results !

Himachal: अनुराग ठाकुर बोले- आपदा में हिमाचल को 862 करोड़ की मदद दी, 11 हजार घर बनाने के मामले स्वीकृत किए

Views

Himachal: अनुराग ठाकुर बोले- आपदा में हिमाचल को 862 करोड़ की मदद दी, 11 हजार घर बनाने के मामले स्वीकृत किए

एशियन गेम्स में भारत का आज तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने 107 मेडल जीते हैं। हमने कहा था कि अबकी बार सौ पार, यह भारतीय खिलाड़ियों ने कर दिखाया। यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर रविवार को हमीरपुर जिले के दौरे के दौरान प्रेस वार्ता में कही। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के खिलाड़ियों को जो सुविधाएं दी हैं, उसी का यह परिणाम है।


अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से हिमाचल प्रदेश में वर्ल्ड कप के मैच आए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब विपक्ष के पास अपना भ्रष्ट चेहरा छिपाने के लिए कुछ नहीं बचा तो उन्होंने यूपीए का नाम बदलकर इंडिया गठबंधन रख लिया, यानी अहंकार व घमंड से भरा हुआ घमंडिया गठबंधन। ओबीसी समाज के लिए जो शब्दों का उपयोग राहुल गांधी ने किया, वह पूरे देश को पता है।

उनके अहंकार के कारण ही उनकी लोकसभा की सदस्यता गई। राहुल गांधी में इतना अहंकार है कि उन्होंने आज तक माफी नहीं मांगी। सबसे बड़ी जाति गरीब है और गरीब के कल्याण के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। मोदी सरकार ने गरीबों के लिए जो कार्य किया, उसके कारण साढ़ेे तेरह करोड़ गरीब मात्र पिछले छह वर्षों के अंदर गरीबी रेखा के बाहर आए हैं।

कहा कि प्रदेश में आई आपदा के समय सबसे पहले अगर कोई सहायता के लिए आया तो वह केंद्र सरकार थी। चाहे वह एनडीआरएफ की टीमें थीं, वायु सेना के हेलीकॉप्टर थे। 862 करोड़ रुपये भारत सरकार की ओर से राज्य सरकार को मदद के रूप में दिए गए।

2700 करोड़ रुपये सड़कों के लिए दिए गए। 11 हजार नए मकान हिमाचल को दिए गए। जितने लोगों के मकानों का नुकसान हुआ, उन्हें डेढ़ डेढ़ लाख रुपये भारत सरकार की ओर से दिए हैं। लेकिन अभी तक किसी के खाते में यह रुपये राज्य सरकार ने नहीं डाले




".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad