Himachal: अनुराग ठाकुर बोले- आपदा में हिमाचल को 862 करोड़ की मदद दी, 11 हजार घर बनाने के मामले स्वीकृत किए
एशियन गेम्स में भारत का आज तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने 107 मेडल जीते हैं। हमने कहा था कि अबकी बार सौ पार, यह भारतीय खिलाड़ियों ने कर दिखाया। यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर रविवार को हमीरपुर जिले के दौरे के दौरान प्रेस वार्ता में कही। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के खिलाड़ियों को जो सुविधाएं दी हैं, उसी का यह परिणाम है।
अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से हिमाचल प्रदेश में वर्ल्ड कप के मैच आए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब विपक्ष के पास अपना भ्रष्ट चेहरा छिपाने के लिए कुछ नहीं बचा तो उन्होंने यूपीए का नाम बदलकर इंडिया गठबंधन रख लिया, यानी अहंकार व घमंड से भरा हुआ घमंडिया गठबंधन। ओबीसी समाज के लिए जो शब्दों का उपयोग राहुल गांधी ने किया, वह पूरे देश को पता है।