नेहा मानव सेवा समिति के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 189 रक्तवीरों ने किया रक्तदान...
घुमारवीं- कहलूर न्यूज
नेहा मानव सेवा समिति घुमारवीं द्वारा पवित्र सीर गंगा के किनारे निर्माणाधीन देव धाम के प्रांगण में 14वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 189 युनिट रक्त एकत्रित हुआ। यह शिविर स्वर्गीय महेंद्र बरूर को समर्पित किया गया।
शिविर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली जिला ऊना के प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की इस मौके पर सोसाइटी के संस्थापक सचिव पवन बरूर ने देवेंद्र चौहान को रक्त रत्न सम्मान प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि नेहा मानव सेवा सोसायटी 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदानियों को रक्त रत्न सम्मान से सम्मानित करती है ।
इस मौके पर स्थानीय विधायक राजेश धर्माणी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सभी रक्तदानियों को प्रोत्साहित भी किया तथा नेहा मानव सेवा समिति की इस सेवा अभियान के लिए प्रशंसा भी की। उनके साथ श्याम शर्मा नगर परिषद उपाध्यक्ष भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति रक्तदान शिविर में रक्तदान करने पहुंचे।कई दूर दराज क्षेत्र से भी रक्तदाता शिविर में पहुंचे।
पवन बरूर ने सभी रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दीं।इस शिविर में लाल बहादुर शास्त्री गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल मंडी तथा जिला अस्पताल बिलासपुर से मेडिकल टीमें रक्त एकत्रित करने पहुंची।