बिलासपुर: मां नयनादेवी की आरती व मंत्रोच्चारण के साथ शारदीय नवरात्रे शुरू, आस्था का उमड़ा सैलाब
Type Here to Get Search Results !

बिलासपुर: मां नयनादेवी की आरती व मंत्रोच्चारण के साथ शारदीय नवरात्रे शुरू, आस्था का उमड़ा सैलाब

Views

बिलासपुर: मां नयनादेवी की आरती व मंत्रोच्चारण के साथ शारदीय नवरात्रे शुरू, आस्था का उमड़ा सैलाब

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में सुबह की आरती और मंत्र उच्चारण के साथ माता जी के शारदीय नवरात्रे बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हो गए। रविवार के दिन माता के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी तथा लगभग 30 हजार से ज्यादा भक्तों ने मां के चरणों में शीश नवा चुके हैं। सुबह से ही पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए नवरात्र पूजन के लिए पहुंचना शुरू हो गए।



 आज प्रथम नवरात्र के उपलक्ष्य पर माता श्री शैलपुत्री की पूजा की गई। नवरात्रों के दौरान माता जी के दरबार को बहुत ही भव्य एवं सुंदर सजाया गया है। आज प्रथम नवरात्र के दौरान मंदिर के किबाड़ प्रात: 4 बजे खोल दिए गए थे और सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया और पूरा मंदिर परिसर जयकारों से गूंजता रहा।

सुरक्षा व्यवस्था में 350 पुलिस कर्मी व होमगार्ड के जवान तैनात
मेला पुलिस अधिकारी डीएसपी.विक्रांत बोंसरा ने पत्रकारों को बताया कि मेले के दौरान लगभग 350 पुलिस कर्मी एवं होमगार्ड के जवान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान ट्रक, टैंपो और ट्रैक्टर पंजाब सीमा से आगे हिमाचल सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि यात्रियों को छोटी गाड़ी या बसों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की सीमा कोला बाला टोबा से मंदिर तक आना पड़ेगा। वहीं मेला अधिकारी धर्मपाल ने स्वयं मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी प्रीतिमा राय ने बताया कि वो स्वयं समय-समय पर सफाई व्यवस्था पर निरीक्षण कर रही हैं, गलियों-शौचालयों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करवा दिया गया है।

विधायक रणधीर व पूर्व विधायक रामलाल ने परिवार सहित नवाया शीश
शारदीय नवरात्रों के चलते माता श्री नयनादेवी जी के दरबार में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रणधीर शर्मा ने शीश नवाया व हवन कर अपने व परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। उधर, पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने भी अपने बेटे विकास ठाकुर के साथ माता श्री नयना देवीजी के दर्शन किए तथा अपने व परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad