सुरक्षा व्यवस्था में 350 पुलिस कर्मी व होमगार्ड के जवान तैनात
मेला पुलिस अधिकारी डीएसपी.विक्रांत बोंसरा ने पत्रकारों को बताया कि मेले के दौरान लगभग 350 पुलिस कर्मी एवं होमगार्ड के जवान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान ट्रक, टैंपो और ट्रैक्टर पंजाब सीमा से आगे हिमाचल सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि यात्रियों को छोटी गाड़ी या बसों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की सीमा कोला बाला टोबा से मंदिर तक आना पड़ेगा। वहीं मेला अधिकारी धर्मपाल ने स्वयं मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी प्रीतिमा राय ने बताया कि वो स्वयं समय-समय पर सफाई व्यवस्था पर निरीक्षण कर रही हैं, गलियों-शौचालयों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करवा दिया गया है।
विधायक रणधीर व पूर्व विधायक रामलाल ने परिवार सहित नवाया शीश
शारदीय नवरात्रों के चलते माता श्री नयनादेवी जी के दरबार में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रणधीर शर्मा ने शीश नवाया व हवन कर अपने व परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। उधर, पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने भी अपने बेटे विकास ठाकुर के साथ माता श्री नयना देवीजी के दर्शन किए तथा अपने व परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।