आपदा के बीच CM सुक्खू ने पेश की मिसाल, अपने सभी निजी बैंक खाते से दान की 51 लाख रुपए की राशि- कमलदेव राव
अजय शर्मा भराड़ी---///
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा आपदा में अपने बचत खाते से 51 लाख की राशि आपदा राहत कोष में देने पर एक उदाहरण पेश किया है की प्रदेश को काम करने वाला ,निस्वार्थव व प्रदेश हित में कार्य करने वाला मुख्यमंत्री मिला है,यह बात पूर्व युवा कांग्रेस सचिव व समाजसेवी कमलदेव राव ने एक प्रेस बयान में कही उन्होंने कहा कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू विद्यार्थी जीवन से ही समाजसेवा के भाव से कार्य करने वाले है किसी भी दुखी व्यक्ति को वो दुख में नही देख सकते उनका राजनीतिक जीवन धरातल से शुरू हुआ है और उनको पता है कि विकट परिस्थितियों में किस प्रकार सामना करना है।ऐसा ही उदाहरण उन्होंने करोना काल मे पेश किया था उस समय भी उन्होंने अपना वेतन व 11 लाख रुपये की राशि राहत कोष में दी थी ।
कमलदेव राव ने कहा कि उन्होंने अपनी जमा पूंजी आपदा राहत कोष में दान कर एक मिसाल दी है कि प्रदेश सुरक्षित हाथ मे है उन्होंने इस घड़ी में हर एक क्षेत्र का स्वयं दौरा किया है व हर आपदा पीड़ित को हरसंभव सहायता पहुंचाने की कोशिश की है।प्रदेश की जनता द्वारा भी इस आपदा की घड़ी में राहत कोष में खुल कर दान किया है यह प्रदेश की एकता को दर्शाता है।कमलदेव राव ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो उदाहरण पेश किया है ,उसी प्रकार सभी मंत्रियों व विधायकों को भी आपदा की इस घड़ी में राहत कोष में सहायता करनी चाहिए ताकि प्रदेश इस त्रासदी से उभर सके। इस अवसर पर अजमेरपुर मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी, आज़ाद चंद वर्मा,ख्याली राम,दीवाना राम चौधरी,जेएन शर्मा आदि उपस्थित रहे।