नशे के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने पिता को पीट दिया, मामला दर्ज
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के भराड़ी क्षेत्र के एक गांव में नशे के लिए पैसे न देने पर बेटे ने पिता को पीट दिया। बेटे ने पिता को सड़क पर भी घसीटा और पत्थर मारे। पिता ने बेटे के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई है। मारपीट में घायल पिता ने बेटे से जान का खतरा भी बताया है। पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया है कि वह बिजली बोर्ड से सहायक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुआ है। रविवार सुबह बेटा आया और पैसे मांगने लगा। पैसे न देने पर उसने मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान सड़क पर भी घसीटा और पत्थर भी मारे। इस मार से बाजू में गंभीर चोट आई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बेटा नशा करता है और अकसर नशे के लिए घर से पैसे मांगता है। घर में रोज झगड़ा करता है। वह हर दिन अपनी मां से पैसे लेता है, जिससे वह नशा करता है। पैसे न देने पर जान से मार देने की धमकियां देता है। उधर, भराड़ी थाना प्रभारी देवानंद ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।