पोषण माह के तहत पोषण मेले का आयोजन वृत्त लेठवीं के अंतर्गत ग्राम पंचायत लंजता में महिला एवं बाल विकास कार्यालय घुमारवीं द्वारा आयोजित किया गया।
अजय शर्मा भराड़ी---//
पोषण माह के तहत पोषण मेले का आयोजन वृत्त लेठवीं के अंतर्गत ग्राम पंचायत लंजता में महिला एवं बाल विकास कार्यालय घुमारवीं द्वारा आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता वृत पर्यवेक्षक विक्रांत चौहान ने की।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बबली शर्मा ने अनीमिया के लक्षणों के बारे जानकारी दी व संतुलित आहार लेने बारे जागरूक किया।उन्होंने बताया कि माह 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है व हर पंचायत व ग्राम में इसके लिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चम्पा,माया व निर्मला द्वारा भी पोषण माह के ऊपर विचार रखे।उसके उपरांत वृत्त पर्यवेक्षक विक्रांत चौहान ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी व पोषण माह के महत्व के बारे भी उपस्थित लोगों को बताया उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।,इस अवसर निर्मला,प्रोमिला,माया, चम्पा,उमा,निशा,सहित स्वयं सहायता समूह,महिला मंडल व पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।