पशु चिकित्सालय भराड़ी द्वारा विश्व रेबीज दिन पर ग्राम पंचायत गतवाड़ के शिव शहनाई पैलेस लढयानी में कार्यक्रम आयोजित किया गया
Type Here to Get Search Results !

पशु चिकित्सालय भराड़ी द्वारा विश्व रेबीज दिन पर ग्राम पंचायत गतवाड़ के शिव शहनाई पैलेस लढयानी में कार्यक्रम आयोजित किया गया

Views


पशु चिकित्सालय भराड़ी द्वारा विश्व रेबीज दिन पर ग्राम पंचायत गतवाड़ के शिव शहनाई पैलेस लढयानी में कार्यक्रम आयोजित किया गया

अजय शर्मा भराड़ी--///


उप तहसील भराड़ी के तहत पशु चिकित्सालय भराड़ी द्वारा विश्व रेबीज दिन पर ग्राम पंचायत गतवाड़ के शिव शहनाई पैलेस लढयानी में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस में विभिन्न पंचायत के प्रधान , उप प्रधान व अन्य पंचायत पदाधिकारियों ने भाग लिया । पशु चिकित्सालय भराड़ी के चिकित्सक डॉक्टर अनूप शर्मा व डॉo परवेश ठाकुर ने उपस्थित लोगों को रेबीज के लक्षणों व रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी और डिस्प्ले पर भी उन्हें फिल्म दिखाई । 



उन्होंने सभी पंचायत पदाधिकारी से आग्रह किया कि सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के तहत पशुपालन को अहमियत दी जा रही है । योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं और आवारा कुत्तों और पशुओं को लेकर सरकार के साथ मिलकर कदम उठाएं । जिससे आने वाले समय में रैबीज से बचा जा सके । उपस्थित पंचायत पदाधिकारी ने आवारा पशुओं को लेकर विशेष चर्चा की और परामर्श लिया । 

  डॉ अनूप शर्मा ने कहा कि रैबीज को हल्के में ना लें। क्योंकि यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है । रैबीज आवारा कुत्तों , नेवलों , बिल्लियों व जंगली जानवरों के संक्रमित होने पर काटने पर ज्यादा खतरा बना रहता है । कुत्तों सहित जंगली जानवरों के काटने पर वैक्सीन अवश्य करवाएं । जिससे रैबीज पर रोकथाम लगाई जा सके ।  


इसके अलावा उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार व विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की बारे में अवगत करवाया । इस मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायत गतवाड़ के उप प्रधान अजय शर्मा,भराड़ी के प्रधान प्यारेलाल शर्मा , उप प्रधान संजीव चौधरी , कुलदीप चंद , नीलम कुमारी , सुनीता देवी , शशि कुमारी ,शंकुतला देवी, गोमती गौतम , पूनम देवी , अमीता धीमन , संजीव कुमार , शकुंतला देवी , शीतला देवी , जीवन धीमान , पृथीराज , प्रकाश चंद , रतन लाल , कैलाश शर्मा , जनक राज शर्मा, कौशल्या देवी,पवन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।इस अवसर पर  जलपान का आयोजन भी किया गया ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad