नवमी के उपलक्ष्य में उपतहसील भराड़ी के गुग्गा मंदिरों में आज भक्तों ने रोट प्रसाद चढ़ाया
अजय शर्मा भराड़ी---//
नवमी के उपलक्ष्य में उपतहसील भराड़ी के गुग्गा मंदिरों में आज भक्तों की काफी भीड़ रही,गुग्गा गाथा को घर घर पहुंचाने के बाद जन्माष्टमी के बाद गुग्गा नवमी को गुग्गा मंदिरों में रोट प्रसाद चढ़ाया जाता है।
इसी कड़ी में गतवाड़ सिद्ध मंदिर,गुग्गा मंदिर गाहर,गुग्गा मंदिर लढ़यानी,चकराना,दखुयत ,मिहाड़ा सहित मंदिरों में लगरों का भी आयोजन किया गया।गुग्गा नवमी के बाद मंदिरों में मेलों का भी आयोजन किया जाएगा।