*अभ्यास और प्रयास से ही सफलता संभव - डॉ. अरुण भारद्वाज*
*अन्तर्राष्ट्रीय प्रेरक एवं वक्ता डॉ. भारद्वाज ने दिए सफलता के पांच सूत्र*
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट सोसायटी (एचईआईएस) द्वारा बीबीए तथा बीसीए के व्यवसायिक कोर्सिस के विद्यार्थियों के लिए विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के निवासी तथा प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय वक्ता एवं प्रेरक डॉ.अरुण भारद्वाज ने शिरकत की।
डॉ. भारद्वाज ने "चैंपियन बनने की कला" विषय पर विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को सफलता के पांच सूत्र दिए। उन्होंने कहा कि जीवन में सकारात्मकताम के साथ आज ही लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ विश्वास अभ्यास और प्रयास से अपना लक्ष्य प्राप्त करें। उल्लेखनीय है कि डॉ.भारद्वाज दुनियां की लगभग 350 व्यवसायिक आर्गेनाइजेशन को प्रेरित करते हुए 1लाख 50 हजार से अधिक लोगों का मार्गदर्शन कर चुके हैं।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के हस्तियों को महाविद्यालय में आमन्त्रित करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। इस अवसर पर सोसायटी के सचिव प्रो. सुरेश शर्मा ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में ऐसे महान व्यक्तित्व का उपस्थित होना विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों को गौरवान्वित करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्याख्यानों से जीवन बदल जाता है। इस कार्यक्रम में लगभग 150 विद्यार्थियों के साथ प्रो.सीता राम, प्रो.अनिल जम्बाल डॉ. सूर्यकांत, प्रो.राजीव शर्मा, प्रो.अमर पॉल सिंह,डॉ.रवि, प्रो. प्रियंका, प्रो.रोहित, प्रो. सपना तथा प्रो.भारती मुख्य रूप से उपस्थित रहे।