जज बनकर स्कूल पहुंचे दो भाई, किया जोरदार स्वागत
घुमारवीं
सूरज की तरह चमकना है तो सूरज की तरह तपना होगा। यह बात उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा 2022 में सिविल जज एवं ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट के पद चयनित हुए विशाल ठाकुर ने मिनर्वा संस्थान में आयोजित शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों को संबोधित करते हुए कही।
मिनर्वा संस्थान से शिक्षा उतीर्ण कर बुलंदियां हासिल करने वाले दो सगे भाईयों व उनके अभिभावकों के लिए सादे समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा विशाल ठाकुर व उनके साथ आए परिजनों का फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। मिनर्वा संस्थान द्वारा मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर विशाल ठाकुर व परिजनों को आमंत्रित किया गया। विशाल ठाकुर ने कहा कि मैं शिक्षक दिवस पर अपने सभी गुरूजनों का आभार प्रकट करना चाहता हूं जिनकी बदौलत मैं आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि शिक्षक मोमबत्ती की तरह होता है, जो स्वयं को जलाकर दूसरों को प्रकाश देता है। उन्होंने कहा कि 9वीं कक्षा से जमा दो कक्षा तक की पढ़ाई मिनर्वा स्कूल से उतीर्ण की। मिनर्वा संस्थान में गुरुजनों ने मुझ पर बहुत भरोसा रखा और मेरी पढ़ाई में हमेशा मदद की। कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को देना चाहता हैं क्योंकि माता पिता व गुरूजनों के आर्शीवाद व कुशल मार्गदर्शन से ही हम किया बडे़ मुकाम का हासिल कर सकते हैं। विशाल ठाकुर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत व लग्न के साथ पढ़ेंगे तो मुकाम जरूर हासिल होगा। जीवन एक संघर्ष है
इसमें कई बाधाएं आएंगी, लेकिन जो इन मुश्किल परिस्थियों को पीछे छोड़ आगे बढ़ेगा वह अपने मुकाम तक जरूर पहुंचेगा। उनके छोटे भाई विकास ठाकुर जो इसी वर्ष मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा में बतौर सिविल जज एवं ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट नियुक्त हुए हैं उन्होंने भी बच्चों के साथ विचार सांझा करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। वहीं पाठशाला प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी किसी भी क्षेत्र में लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल नहीं है लेकिन इसके लिए लग्न व मेहनत की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वैसे तो बच्चों को माता पिता के नाम से जाना जाता है। लेकिन यदि माता पिता को बच्चों के नाम से जाना जाए तो यह माता पिता के लिए अलग खुशी होती है।
परवेश चंदेल ने बच्चों से कहा कि जब और लोग सो रहे होते हैं और आप जागकर अपनी पढ़ाई कर रहे होते हैं तो समझ लीजिए कि आप अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। इसलिए कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य पर ध्यान रखें। इस मौके दोनों होनहारों के पिता नंदलाल ठाकुर व माता बिन्द्रा ठाकुरए स्कूल वाइस प्रिंसीपल विनय शर्मा, मदन लाल सहित अन्य उपस्थित रहे।