-हेल्थ प्रमोशन एंड एजुकेशन की आल इंडिया परिक्षा में मंजुला शर्मा ने देश में झटका पहला स्थान...
---#बिलासपुर जिला की सात महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने पास की परीक्षा, टॉप टेन में हासिल किया स्थान...
घुमारवीं
#वेस्ट #बंगाल #यूनिवर्सटी #ऑफ #हेल्थ #साइंस #कोलकता में आल इंडिया लेबल डिप्लोमा इन हेल्थ प्रमोशन एंड एजुकेशन की एंट्रेंस परीक्षा में जिला बिलासपुर की सात #महिला #स्वास्थ्य #कार्यकर्ताओं ने परीक्षा पास कर ली है।
#जिसमे आल इंडिया एंट्रेड परीक्षा में #मंजुला #शर्मा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उप स्वास्थ्य केंद्र कोठी रैंक में पूरे भारत मे पहले स्थान पर रही जिससे इन्होंने खंड घुमारवीं का नाम रोशन किया है , दूसरे नंबर पर मधु वाला उप स्वास्थ्य केंद्र कसोहल, तीसरे नंबर पर सोनिका कपूर लेठवी , चौथे नंबर पर मंजू वाला बड़ी मझेरवां , पांचवे नंबर पर मीना ठाकुर उप स्वास्थ्य केंद्र चम्याऊंन की पूरे भारत मे यह महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता परीक्षा में टॉप 10 के अंदर रह कर जिला बिलासपुर का नाम रोशन किया है। जिला की सात महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने यह परीक्षा पास की है जिससे से #छः महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता #खंड #घुमारवीं की है।
#इन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने ब्लॉक घुमारवीं का नाम रोशन कर दिया है। जिनमे मंजुला शर्मा कोठी,मधुवाला कसोहल, सोनिका कपूर लेठवी, मंजू बाला बाड़ी मझेरवां,बंदना देवी बल्ह चुराणी, बिमला देवी तलवाड़ा, यह ब्लॉक घुमारवीं की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता है और एक मात्र मीना देवी उप स्वास्थ्य केंद्र चम्याऊंन ब्लॉक मार्कण्ड में कार्यरत है।
अब यह महिला स्वास्थ्य कर्मचारी एक वर्ष का #प्रशिक्षण #आल #इंडिया #इंस्टिट्यूट #ऑफ #हाइजीन #एंड #पब्लिक #हेल्थ #कोलकता से करेगी और प्रशिक्षण के बाद हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य शिक्षक के पद पर पदोंनित होंगी।