मिनर्वा के सात खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित
Type Here to Get Search Results !

मिनर्वा के सात खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित

Views

मिनर्वा के सात खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित

-खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में 2 खिताब किये अपने नाम

घुमारवीं

मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के खिलाड़ी छात्रों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर में आयोजित अंडर-19 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम किया है। .

खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल के खिलाड़ी छात्रों ने बैडमिंटन व कबड्डी प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर खिताब अपने नाम करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। यही नहीं बॉलीबाल व खोखो में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। नमहोल में होने वाली जिला स्तर की प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी भाग लेंगे। खण्ड स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में कनव, शिवांक, तनिष्क, मयंक व दिग्विजय ने भाग लिया। जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में अर्पित शर्मा, मोहित शर्मा, अंशुल जसवाल, प्रशांत सूद, आदित्य शर्मा, दिव्यांशु, हर्ष कुमार, आर्यन, यशराज मल्कानिया, निक्षय ठाकुर, पुनीत, कर्मा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर सात खिलाड़ी छात्रों का चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। पाठशाला उप प्रधानाचार्य विनय शर्मा ने सभी खिलाड़ी छात्रों को उम्दा प्रदर्शन करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्कूल के शारीरिक शिक्षकों के परिश्रम व खिलाड़ी बच्चों की मेहनत से दो खिताब अपने नाम किए हैं।

 उन्होंने कहा कि स्कूल के खिलाड़ी छात्र हर वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन करते हैं इस बार भी बच्चों ने दो खिताब अपने नाम किये। वहीं प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने कहा कि बच्चों सहित शारीरिक शिक्षक इसके लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए, इससे अपनी एक अलग पहचान बनती है। उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को भी जिला स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर शिक्षक पवन कुमार, संजीव कुमार, राकेश कुमार, संजय उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad