• केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं का समूहगान राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित।
• अंबाला में हुई संभागीय प्रतियोगिता में जीता पहला स्थान
• कलकत्ता में राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे गुरुग्राम संभाग का नेतृत्व
केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता पर्व प्रतियोगिता में संभागीय स्तर पर समूहगान में प्रथम स्थान हासिल किया है। अब ये विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) में 29 से 31 अक्टूबर तक आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में गुरुग्राम संभाग का नेतृत्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश और हरियाणा राज्य के सभी केंद्रीय विद्यालयों ने भाग लिया था। आधारभूत आवश्यकताओं के अभाव में चल रहे केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं के विद्यार्थियों द्वारा इस प्रतियोगिता में अव्वल स्थान हासिल करना बढ़ी चुनौती था लेकिन इस चुनौती पर खरा उतरते हुए विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।
संगीत अध्यापक डॉ.राजेश कुमार के मार्गदर्शन में केरल की लोक संस्कृति पर आधारित इस समूह गीत को मीनाक्षी, आबिदा, तेजस्वी, सूर्यांश, अंकित, सान्वी, इशिता और जैस्मिन ने अपनी आवाज़ दी तथा वैभव गौतम ने हारमोनियम, पूरव शर्मा ने कोंगो, शिवम सांख्यान ने डमरु तथा सतविंदर ने ढोलक पर संगत की। विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा सुप्रिया ने आॅन द स्पोट पेंटिंग में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
केंद्रीय विद्यालय अंबाला कैंट क्रमांक-3 में हुई संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए केन्द्रीय विद्यालय घुमारवीं के 17 विद्यार्थी कलस्टर स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपरांत चयनित हुए थे। सोलो ड्रामा में अहाना, एकल गायन में शिवम ठाकुर, 3डी पेंटिंग में, राधिका तथा आदित्य तथा एकल गायन में शिवम ठाकुर का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।
विद्यालय के प्राचार्य अनूप कुमार शर्मा ने विजेता टीम के समस्त छात्रों तथा संगीत शिक्षक डाॅ. राजेश कुमार तथा अनुरक्षक के रुप में गई विद्यालय की शिक्षिका मीनाक्षी डोगरा को बधाई दी तथा आगामी प्रतिस्पर्धा के लिए विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं के विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन होना विद्यालय तथा घुमारवीं क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।