*जेजवी में मनाया गया राष्ट्रीय हिंदी दिवस*
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।इस उपलक्ष्य पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई ।इसमें भाषण प्रतियोगिता में आयुषी ने प्रथम स्थान हासिल किया आयुषी ने बदलते परिवेश में हिंदी की की दशा और दिशा के बारे में अपने विचार प्रकट किए, अक्षिता द्वितीय तथा सीमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कविता प्रतियोगिता में वंश ने प्रथम एकाधना ने द्वितीय तथा अनन्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
रहीं। पोस्टर मेकिंग में अंजलि ने प्रथम तमन्ना ने द्वितीय तथा मृदुल भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रवक्ता सतीश कुमार ,देव कृष्ण नडा तथा संजीव परमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। राकेश कुमार प्रवक्ता कम्प्यूटर साइंस ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर प्रवक्ता हिंदी तथा भाषा अध्यापिका श्रीमती प्रोमिला कुमारी ने बच्चों को हिंदी के महत्व तथा उद्देश्य के बारे में बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।