एपीसी अकादमी घुमारवीं के 28 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की टेट की परीक्षा
घुमारवीं- कहलूर न्यूज
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के शिक्षक पात्रता परीक्षा में एपीसी अकादमी घुमारवीं
के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अकादमी के 28 विद्यार्थियों ने एचपी टेट की परीक्षा पास की है। अकादमी की दीक्षा रतवान ने कला संकाय में 130 में से 121 अंक प्राप्त किए हैं।
इसके अलावा निशा रानी ने कला, दीपिका ने विज्ञान, सोनिका चौहान ने कला, नीजू बाला ने नॉन मेडिकल, अंजली ने कला, आकाश शर्मा ने नॉन मेडिकल, सीमा देवी ने कला, रचना कुमारी ने विज्ञान, रितु शर्मा ने विज्ञान, आशा देवी ने कला, नेहा ने विज्ञान, सुनील कुमार ने कला, संजीव कुमार ने कला, प्रतिभा सूद ने विज्ञान, लता देवी ने भाषा शिक्षक, रक्षा कुमारी ने नॉन मेडिकल, आरती शर्मा ने नॉन मेडिकल,
अंजली शर्मा ने विज्ञान, कल्पना कुमारी ने विज्ञान, मनीषा कुमारी ने कला, सुशील कुमार ने कला, ज्योति ने नॉन मेडिकल, मीनू कौशल ने कला, रितिका पोसवाल ने मेडिकल, दीपिका ने विज्ञान, शिवानी शर्मा ने कला और वाणी राठौर ने कला संकाय में परीक्षा उत्तीर्ण की है। एपीसी अकादमी के प्रबंधक पंकज ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।