विधायक ने प्लासला, कोटलु ब्राह्मण पंचायतों में नुकसान का लिया जायजा
Type Here to Get Search Results !

विधायक ने प्लासला, कोटलु ब्राह्मण पंचायतों में नुकसान का लिया जायजा

Views
विधायक ने प्लासला, कोटलु  ब्राह्मण पंचायतों में नुकसान का लिया जायजा 

घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी ने बारिश से हुए भारी नुकसान का जायजा लेते हुए प्लासला, कोटलु ब्राह्मण पंचायतों का दौरा किया उन्होंने कहा कि  भारी बरसात से सार्वजनिक  संपत्ति ,सड़कों, घरों,डगों को भारी नुकसान हुआ है प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों के पुनर्वास मरम्मत और राहत कार्यों के लिए सक्रिय और गंभीर रूप से कार्य कर रही है साथ में उन्होंने कहा कि प्लसला पंचायत के 10 परिवारों को स्कूल में ठहराया गया है तथा उनके खाने-पीने के लिए विभागों को निर्देश दिए गए हैं तथा प्रशासन ने मौके पर राहत सामग्री भी वितरित कि
उन्होंने कहा कि  आगामी समय में  भूगर्भिक मानचित्रो का उपयोग करके बाढ़ भूकंप और भूस्खलन जैसे संभावित क्षेत्र की पहचान के बाद ही हिमाचल में निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
 उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और सरकार सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी उन्होंने कहां कि नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के लिए ज़िला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं और राज्य सरकार प्रभावितों की सहायता के लिए उनके साथ दृढ़ता से खड़ी है। उन्होंने कहा कि हादसे में बहुमूल्य जान जाने की पैसे से भरपाई नहीं की जा सकती है, लेकिन राज्य सरकार प्रभावितों के घावों पर मरहम लगाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को घर बनाने के लिए राज्य सरकार समुचित आर्थिक मदद प्रदान करेगी। 
साथ में कहा कि 50 वर्षों में इस बार सबसे ज्यादा बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि इसका वैज्ञानिक कारण जानना जरूरी है ताकि सरकार उस पर उचित कार्यवाही कर जानमाल के नुक्सान को भविष्य में कम कर सके।
साथ में उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आपदा की घड़ी में सभी विभाग जिसमें राजस्व विभाग पीडब्ल्यूडी ,आईपीएच,  बिजली विभाग ,एचआरटीसी ,स्वास्थ्य विभाग आदि सभी  कंधे से कंधा मिलाकर अपनी जान को जोखिम में डालकर रात दिन प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad