घुमारवीं के सुनील बने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सबइंस्पेक्टर
घुमारवी
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की परीक्षा पास कर ऑफिसर बने घुमारवीं के सुनील कुमार अब रिजर्व पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर के लिए चयनित हुए है। उनका चयन केंद्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय कोयंबटूर से पास आउट होकर हुआ है।
सुनील ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिम सर्वोदय घुमारवीं से हासिल की है।और बाद में बीसीए हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी और एमसीए हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण की है। सुनील के पिता लोक निर्माण विभाग में कार्यरत थे।जिनका देहांत हो गया है।और उनकी माता लोक निर्माण विभाग में वरिष्ठ सहायक और भाई हिमाचल परिवहन में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता भाई और गुरुजनों को दिया है।