बिंदल की भाजपा टीम में प्रवक्ता नियुक्त हुए महेंद्र धर्माणी
घुमारवीं
जिला बिलासपुर से महेंद्र कुमार धर्माणी को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया । उनकी इस नियुक्ति से जिला में खुशी की लहर है । जिला भाजपा ने इस नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है ।
महेंद्र धर्माणी ने इस नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा , प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग ,जिला भाजपा व घुमारवीं मंडल धन्यवाद किया है । उन्होंने कहा ने कहा कि पार्टी ने दो दायित्व सौंपा है उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे ।
महेंद्र धर्माणी की नियुक्ति पर बिलासपुर जिला अध्यक्ष स्वतन्त्र सांख्यान, पूर्व खाद्यपूर्ती मंत्री राजेन्द्र गर्ग, घुमारवीं मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, मंडल महांमत्री राजेश ठाकुर , राजेश शर्मा, घुमारवीं पंचायत प्रधान किशोरी लाल व भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है ।
महेंद्र धर्माणी जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा से संबंध रखते है । वे छात्र जीवन से ही संघ परिवार व एबीवीपी में कार्यरत है । शिक्षा विभाग से प्रधायपक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वे भाजपा में शामिल हुए थे । ये इससे पहले भी प्रदेश प्रवक्ता के पद कर कार्य कर चुके है । 2017 के विधासभा और 2019 के लोकसभा चुनावों में चुनाव प्रबंधन में प्रदेश मीडिया की जिमेदारी निभा चुके है । भाजपा की 2017 की सरकार में विशेष अधिकारी मुख्यमंत्री के पद पर भी कार्य चुके है । इनके बड़े भाई के डी धर्माणी दो बार घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके है । इसके अलावा धर्माणी संस्कार संस्था के संस्थापक है और संस्था के माध्यम से समाजसेवा कर निरंतर जनता के बीच उपस्तिथ रहते है ।