करलोटी के शुभम का आईपीएस सर्विस के लिए चयन
Type Here to Get Search Results !

करलोटी के शुभम का आईपीएस सर्विस के लिए चयन

Views

करलोटी के शुभम का आईपीएस सर्विस के लिए चयन 

 घुमारवीं

विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की ग्राम पंचायत करलोटी के गांव करलोटी के शुभम धीमान का यूपीएससी परीक्षा उतीर्ण करने के बाद आईपीएस सर्विस के लिए चयन हुआ है। शुभम धीमान इस समय जिला सिरमौर के नाहन में  आबकारी कराधान विभाग के सहायक आयुक्त पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शुभम धीमान ने यूपीएससी द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा की सिविल सर्विस परीक्षा 5 जून 2022 को उत्तीर्ण की थी। जबकि अक्तूबर 2022 को मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इसी वर्ष 30 जनवरी से 28 मई तक हुए साक्षात्कार के बाद शुभम धीमान का चयन आईएएस के लिए हुआ था।
शुभम धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका आईपीएस सर्विस के लिए चयन हुआ है जबकि स्टेट कैडर मिलने के लिए अभी 3 से 4 महीने का समय लग सकता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसी वर्ष नवंबर तथा दिसंबर के बीच उनका ट्रेनिंग पीरियड शुरू होगा जो करीब 2 वर्ष का रहेगा। उन्होंने बताया कि पहले 11 महीने के लिए वह सरदार वल्लभभाई पटेल ट्रेनिंग सेंटर हैदराबाद से अपनी ट्रेनिंग पूरी करेंगे। जिसके बाद उन्हें स्टेट  
कैडर अलॉट किया जाएगा। 
शुभम धीमान ने बताया कि अगले 2 महीने तक वह है ईटीओ के पद पर ही अपनी सेवाएं देते रहेंगे। दो महीने बाद वह अपनी ट्रेनिंग के लिए रवाना होंगे। बताते चलें कि शुभम धीमान ईटीओ के पद पर तैनात होने से पहले 2016 से 2018 तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रोबेशनरी ऑफिसर भी रह चुके हैं। जिसके तहत उन्होंने दो वर्षों तक मध्य प्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर में अपनी सेवाएं दी हैं। जिसके बाद 6 महीने तक दिल्ली में आईएएस की कोचिंग ली तथा अपने पांचवें प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल की। शुभम धीमान ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एनआईटी हमीरपुर से बीटेक किया है।


 शुभम धीमान के अनुसार काफी संघर्ष के बाद वह अपने लक्ष्य तक पहुंचे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने माता-पिता तथा बहन को इसका श्रेय दिया है। शुभम धीमान मूलतः बिलासपुर जिला के घुमारवीं तहसील के गांव करलोटी के रहने वाले हैं तथा इनके पिता रतनलाल धीमान राज्य बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि इनकी माता उर्मिला धीमान एक गृहणी है।
फोटो-शुभम धीमान
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad