घुमारवीं महाविद्यालय में पी.जी. कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की में सत्र 2023-2024 की स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इच्छुक विद्यार्थी एमएससी भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जन्तु विज्ञान वनस्पति विज्ञान, गणित, एम. कॉम तथा एमए राजनीति विज्ञान एवं अंग्रेजी के लिए 15 अगस्त,2023 को सांय पांच बजे तक महाविद्यालय वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। .
...
इन सभी कोर्सेज के लिए प्रथम मैरिट सूची 17 अगस्त को महाविद्यालय वेबसाइट तथा सूचना पट्ट पर पांच बजे उपलब्ध होगी। उसके बाद 18 तथा 19 अगस्त को शाम तीन बजे तक काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न होगी। चयनित विद्यार्थियों की सूची 19 अगस्त को शाम पांच महाविद्यालय वेबसाइट तथा सूचना पट्ट पर उपलब्ध होगी। अन्तिम रूप से चुने हुए विद्यार्थियों को 21 एवं 22 अगस्त शाम पांच बजे तक ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर अपनी फीस जमा करानी होगी।
.
इसी प्रक्रिया में दूसरी सूची 23 अगस्त को पांच बजे वेबसाइट पर उपलब्ध होगी तथा आनलाईन फीस 24अगस्त 2023 पांच बजे तक जमा करवानी होगी। महाविद्यालय प्रैस समिति के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा ने बताया कि उपरोक्त प्रवेश प्रक्रिया हेतु केवल वही विद्यार्थी पात्र होंगे जिन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में 2023 में भांग लिया होगा।