बिलासपुर : मलोखर-जुखाला रोड पर ट्रक खाई में गिरा, चालक सहित 2 की मौत
बिलासपुर जिला के तहत मलोखर के समीप एक ट्रक के खाई में गिरने से चालक सहित 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय प्रेमलाल व 21 वर्षीय नीरज के रूप में हुई है और दोनों बिलासपुर के चंबी गांव के रहने वाले थे। यह हादसा बीती देर रात पेश आया है। डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मलोखर-जुखाला रोड पर जब ट्रक चालक द्वारा ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया जा रहा था तो अचानक मिट्टी धंस गई,
जिसके चलते ट्रक करीब 150 मीटर खाई में जा गिरा। हादसे के दौरान ट्रक चालक व अन्य सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम व 108 एम्बुलैंस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को खाई से निकाल कर बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी ने बताया कि हादसे को लेकर बरमाणा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा शवों को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।