हिमाचल में 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकार ने खराब मौसम के चलते लिया फैसला
..
हिमाचल प्रदेश में सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल-कॉलेजों को 2 दिन (10 व 11 जुलाई) के लिए बंद कर दिया गया है। सरकार ने ये फैसला खराब मौसम के चलते लिया है। आदेशाें के मुताबिक राज्य में स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी सरकारी/निजी स्कूल और एचपीयू और एसपीयू से संबद्ध सरकारी/निजी कॉलेज अगले 2 दिनों के लिए बंद रहेंगे।
वहीं राज्य में कार्यरत और सीबीएसई/आईसीएसई/किसी अन्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध निजी स्कूल अपनी अनिवार्यताओं अर्थात चल रही परीक्षाओं आदि और स्थानीय मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर पर 2 दिनों के लिए अपने स्कूलों को बंद करने के बारे में निर्णय ले सकते हैं। यह भी सलाह दी जाती है कि प्रत्येक स्तर पर छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। निदेशक उच्च शिक्षा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं