-देवर ने भाभी को दराट के हमले से उतारा मौत के घाट , आरोपी है सरकारी स्कूल का प्रधानाचार्य
उपमंडल घुमारवीं के तहत पड़ने वाली पंचायत डंगार के सौग गांव में पेशे से सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य ने अपनी भाभी पर दराट से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तरवाड़ में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है। कुछ दिनो पहले ही आरोपी को प्रधानाचार्य पद पर प्रमोशन मिली थी। घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे घटी।
जब 55 वर्षीय रोशनी देवी पशुशाला में भैंस से दूध निकाल रही थी। इसी दौरान महिला के देवर ने पीछे से दराट से हमला कर दिया। महिला की गर्दन पर गहरा घाव होने के चलते मौके पर ही महिला की मौत हो गई।
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जसवाल, उपअधीक्षक चंद्रपाल भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। मृतका के मायके वालों ने घटनास्थल पर जमकर नारेबाजी की।
उन्तरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जसवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।