Bilaspur Murder: सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य ने भाभी की गर्दन पर दराट से वार कर की हत्या
बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत डंगार के सौग गांव में देवर ने अपनी सगी भाभी की दराट के वार से हत्या कर दी। वारदात से पहले दोनों के बीच बहस हुई। तैश में m.m#@# लिया। इस दौरान दराट सहित अन्य सबूत भी जुटाए गए tहैं। आरोपी सरकारी स्कूल तरवाड़ में प्रधानाचार्य है। उसे हाल ही में ही पदोन्नति मिली । वहीं, मृतका के परिजनों ने जमीन को हथियाने के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है।
M
R,,
G
घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे हुई। सौग गांव की रोशनी देवी (55) पशुशाला में भैंस से दूध निकाल रही जमीनथी। इसी दौरान देवर मनोहर लाल वहां आया। दोनों में किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गई। इसी दौरान देवर ने तेजधार दराट से भाभी की गर्दन पर वार कर दिया। वहीं, आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि करीब 6 बजे उन्हें चिल्लाने की आवाज आई। इस दौरान वह मौके पर पहुंचे तो आरोपी मनोहर लाल के हाथ में दराट था जबकि महिला खून से लथपथ पर गिरी थी
इस दौरान आरोपी वहां से भाग निकला। लोगों ने पशुशाला से महिला को उठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन महिला ने पशुशाला के बाहर दम तोड़ दिया। हमले की वजह क्या रही इसका अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि ग्रामीणों के मुताबिक इससे पहले भी पारिवारिक लड़ाई चली हुई थी। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए।
हत्या की वारदात के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जसवाल, पुलिस उपाधीक्षक चंद्रपाल ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जसवाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
मायका पक्ष बोला- आरोपी को मिले फांसी
घटनास्थल पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की। भाई रघुवीर ने बताया कि उनकी बहन की हत्या सोची समझी चाल के तहत की गई है। उनकी बहन का कोई बेटा नहीं है। एक बेटी है जिसकी शादी कर दी गई है जबकि पति मानसिक तौर पर बीमार रहता है। उनका देवर उनकी जमीन अपने नाम करवाने का दबाव बनाता रहता था।.