भराड़ी - स्कूल जाने का रास्ता खराब, शिक्षक व बच्चे परेशान, दुर्घटना होने की आशंका
अजय शर्मा भराड़ी--
दधोल भराड़ी लदरौर सड़क विस्तारीकरण को लेकर सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा मुख्य सड़क से लगते स्कूलों ,मंदिरों व सामयुदायिक भवनों की ओर जाने वाले रास्तों को पक्का करने व सौंदर्यीकरण करने की बात केवल मात्र बातों तक ही सीमित रही ,ऐसा उदहारण गावँ लढ़यानी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक पाठशाला में देखने को मिल जाएगा।स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस पाठशाला में 5 वर्ष से सात वर्ष तक के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है और जो रास्ता पक्का करने की बात कम्पनी ने कही थी उससे गुजरना एक अच्छे खासे इंसान को भी खतरे से खाली नही है
लगातार हो रही बारिश से उस रास्ते का हाल खराब हो चुका है परतुं कम्पनी शिकायत होने पर वहां जेसीबी भेजकर खानापूर्ति कर देती है और समस्या ज्यो की त्यों बनी है इस समस्या से ग्रामीण भी निराश है उन्होंने बताया कि कम्पनी बार बार झूठे वादे कर रही है साथ ही बीच मे नाला होने की वजह से कोई दुर्घटना होने की भी आशंका है अतः कम्पनी जल्द से जल्द इस स्कूल जाने वाले मार्ग को तैयार करे ताकि कोई बड़ी दुर्घटना होने से पहले कार्य पूर्ण हो जाये।