-घुमारवीं की मुस्कान चौहान का लॉ फर्म क्विसलेक्स में हुआ चयन , मिला दस लाख रुपए का पैकेज
घुमारवीं शहर के आई पी एच कलौनी की रहने वाली मुस्कान चौहान का हैदराबाद लॉ फर्म क्विसलेक्स में चयन हुआ है जिससे उसका सैलाना पैकेज दस लाख रुपए का ऑफर दिया गया है।
मुस्कान चौहान विधिक अध्ययन संस्थान चौड़ा मैदान शिमला में बीएएलएलबी ऑनर्स की पढ़ाई कर रही है , जहां से उसका प्लेसमेंट हैदराबाद स्थित एक प्रतिष्ठित लॉ फर्म क्विसलेक्स में हुआ है।
मुस्कान चौहान का सपना जज बनने का है जिसके लिए वह खूब मेहनत कर रही है उसकी शुरुआत की पढ़ाई घुमारवीं के निजी स्कूल से हुई है और बाहरवीं कक्षा मिनर्वा स्कूल से की है तथा वह पहले से ही पढ़ाई में अबल रही है।
मुस्कान चौहान के परिवार वालों व क्षेत्र में खुशी की लहर है तथा घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसके पिता अश्वनी चौहान व्यवसायी है तथा माता पूनम चौहान गृहिणी हैं तथा छोटा भाई भी बीसीए की पढ़ाई कर रहा है।
दादा रविन्द्र सिंह चौहान व दादी निर्मला चौहान ने बताया कि हमारे परिवार के लिए गर्व का पल है बेटी का पढ़ाई के साथ ही प्लेसमेंट हुआ जिससे घर में खुशी का महौल है । बेटी पढ़ रही और उसका अंतिम साल है तो वहां से ही उसकी प्लेसमेंट हो गया है, पर वहां पर जाना या न जाना यह उसके ऊपर निर्भर करता है,पर उसने जज बनने का सपना संजोए रखा है, हमें विश्वास है कि एक दिन वह जरूर जज बनेंगी और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगी।