भाजपा से जनता का मोहभंग, हिमाचल के बाद कर्नाटक ने नकारा --रजनीश मेहता
घुमारवीं बिलासपुर
भाजपा का जनता से मोहभंग हो गया है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण हिमाचल के बाद कर्नाटक में देखने को मिला है यह बात प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष व जिला ऊना प्रभारी रजनीश मेहता ने प्रेस विज्ञप्ति दे कर कहीं है । उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत से जनता में बहुत ही खुशी का महौल है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के बाद कर्नाटक की जनता ने भी भाजपा को नकार दिया है कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजे आते ही दक्षिण भारत भी बीजेपी मुक्त हो चुका है जो की राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का नतीजा है जो की कर्नाटक की 90 विधानसभाओं से होकर गुजरी थी ।
मेहता ने कहा हिमाचल प्रदेश से शुरू हुआ कांग्रेस की जीत का आगाज आगामी लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर करेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सभी गारंटी को सुखू सरकार के द्वारा प्रदेश में पूरी की जा रही है कर्मचारियों से किया वादा ओल्ड पेंशन योजना को भी लागू कर दिया गया है और अब प्रदेश की महिलाओं को पंद्रह ₹1500 प्रतिमाह देने की तैयारी चल रही है।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिन सीटों पर चुनाव प्रचार किया उन में अधिकतम सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है ।कर्नाटक में जनता ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताया है वहां भी जनता से किए गए सभी वायदे कर्नाटक में कांग्रेस सरकार पूरा करेगी ।देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है जनता का भाजपा से पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है ।लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी जीत का परचम लहराएगी और फिर से केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में काबिज होगी।