Shimla News: बंदरों के हमले में युवती की गिरकर मौत, आईजीएमसी ले जाते रास्ते में तोड़ा दम
Type Here to Get Search Results !

Shimla News: बंदरों के हमले में युवती की गिरकर मौत, आईजीएमसी ले जाते रास्ते में तोड़ा दम

Views

Shimla News: बंदरों के हमले में युवती की गिरकर मौत, आईजीएमसी ले जाते रास्ते में तोड़ा दम

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में उत्पाती बंदरों के हमले में एक और जान चली गई। शहर के ढांडा क्षेत्र में सोमवार को बंदरों के हमले के कारण एक युवती अपने घर की तीसरी मंजिल से गिर गई। युवती को आईजीएमसी ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार हिमांशी (19) पुत्री अशोक शर्मा अपने घर की तीसरी मंजिल पर कपड़ों को सुखाने गई थी। इस बीच बंदरों ने उस पर हमला कर दिया। डरकर हिमांशी अचानक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। लहूलुहान हालत में हिमांशी को आईजीएमसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हिमांशी के पिता ढांडा में ढाबा चलाते हैं। हादसे के बाद परिजन सदमे में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में उत्पाती बंदरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बंदर आए दिन लोगों पर हमले कर रहे हैं। वन विभाग बंदरों से निजात नहीं दिला रहा। बंदरों को पकड़ने और नसबंदी का काम भी बंद है। बंदरों के हमले में लोग पहले भी जान गंवा चुके हैं।



इससे पहले भी बंदरों के हमले में गईं जानें

जुलाई 2020 में भी शिमला शहर के कुफ्टाधार क्षेत्र में बंदरों के हमले में एक महिला की मौत हो गई थी। महिला घर की छत पर कुछ काम कर रही थी, इसी दौरान बंदर उस पर झपट पड़े। बंदरों के डर से महिला छत से नीचे जा गिरी। महिला को तुरंत आईजीएमसी लाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। कुछ साल पहले मिडल बाजार में भी इस तरह का मामला पेश आया था। यहां भी एक महिला की छत से गिरने से मौत हो गई थी। साल 2015 में बंदरों के हमले से एक पूर्व अधिकारी की मौत हो गई थी। वहीं सोलन में बंदर के डर से महिला ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad