घुमारवीं-दंगल देखकर वापिस लौट रहे थे बाप बेटा, लौटते वक्त हो गया यह दर्दनाक हादसा
दंगल देख कर वापिस लौट रहे थे पिता पुत्र
जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार रात को घुमारवीं के मैहरन सलौन मंडल हरलोग के पास हुआ । हरलोग पंचायत के निवासी सुरजीत सिंह विदेश में काम करते हैं और कुछ दिन पहले ही अपने गांव आए थे। सोमवार को मेहरन में सुरजीत अपने बेटे के साथ दंगल देखने गए थे। दंगल देखने के बाद घर वापस लौट रहे थे कि अचानक रास्ते में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार सुरजीत के 14 वर्षीय बेटे शिवांश की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने घायलों को निकाला खाई से
वहीं, कार खाई में गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से बाहर निकाला । घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जबकि बच्चे के पिता सुरजीत सिंह(45) की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
हादसे के कारणों का लगाया जा रहा पता
वहीं, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घटना की जांच की जा रही है । हादसे के कारणों पता लगाया जा रहा है